
Viral Video: पानी में मगरमच्छ (Crocodile) का राज चलता है, इसलिए उसे पानी का बादशाह कहना गलत नहीं होगा. मगरमच्छ (Alligator) पानी के आस-पास आने वाले प्राणियों और जीवों का बहुत ही चालाकी से शिकार करता है. मगरमच्छ का एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ पानी में सांप (Snake) पर जबरदस्त अटैक करता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर (Life And Nature) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मगरमच्छ पानी में ink dropdown_toggle" href="https://hindi.latestly.com/photos/" title="फोटो गैलरी">फोटो गैलरी