101 साल की उम्र में महिला बनी मां, जानें इस खबर की पूरी सच्चाई
101 साल की अनातोलिया व्हर्टाडेला को कई लोगों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन उन्हें इसे भगवान का एक तोहफा माना. 48 साल की उम्र तक अनातोलिया व्हर्टाडेला 16 बच्चों को जन्म दे चुकी थी. लेकिन उसके किसी बिमारी के कारण ऐसा नहीं कर पा रही थी
वायरल का दौर है, कई बार खबरें सही तो कई बार गलत निकलती हैं. ऐसे में कई बार उनकी पुष्टि कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. पहले तो वो खूब वायरल होती हैं लेकिन फिर उनकी सच्चाई कुछ और ही सामने आती है. ऐसी ही एक खबर साल 2017 में वायरल हुई थी. जब एक 101 की उम्र ((101-YEAR-OLD WOMAN) में बुजुर्ग महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस खबर ने लोगों को चौंका कर रख दिया था.
मामला इटली का बताया गया था. जहां पर 101 साल की अनातोलिया व्हर्टाडेला ( Anatolia Vertadella ) नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. आपको भी यकीन नहीं होगा की यह कैसे संभव हो सकता है. दरअसल अनातोलिया ने अंडाशय इंमप्लैनटेशन के बाद करीब 9-पौंड वजनी बच्चे को जन्म दिया था. अंडाशय प्रत्यारोपित तुर्की के एक निजी क्लीनिक में डा.एलेक्जेंड्रो पोपोलिकि द्वारा किया गया. यह सर्जरी अपने आप में बेहद चर्चा का विषय बना हुआ था क्योंकि परिपक्व उम्र के बाद भी अंडाशय प्रत्यारोपण किया गया.
यह भी पढ़ें:- महिलाओं के सामने करता था मास्टरबेट, पुलिस ने Google Maps के जरिये पकड़ा
वहीं 101 साल की अनातोलिया व्हर्टाडेला को कई लोगों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन उन्हें इसे भगवान का एक तोहफा माना. 48 साल की उम्र तक अनातोलिया व्हर्टाडेला 16 बच्चों को जन्म दे चुकी थी. लेकिन उसके किसी बिमारी के कारण ऐसा नहीं कर पा रही थी. लेकिन एक बार फिर उन्होंने 101 साल की उम्र में मां बनकर अपनी इच्छा को पूरा कर लिया.
लेकिन जब यह खबर सुर्खियों में आई तो उसकी सच्चाई के बारे में कई न्यूज़ एजेंसियों ने पता लगाया तो पाया यह खबर पूरी तरह से झूठी (Fake) है.