एक महिला ने गलती से कार्पेट लगाने वाले को भेज दी अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर, उसके बाद जो हुआ...

यूके की डेनियल सियान नाम की एक महिला ने अपने बम की एक तस्वीर गलती से कार्पेट लगाने वाले व्यक्ति को भेज दी. हालांकि महिला को जब पता चला तो उसे शर्मिंदगी महसूस हुई, लेकिन फिर बाद में उसने कार्पेट फिटर के साथ हुई चैट को फेसबुक पर शेयर कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं  कि हम किसी और को मैसेज या इमेज भेज रहे होते हैं, लेकिन गलती से वो किसी और के पास पहुंच जाती है. हालांकि कई बार इस तरह की गलतियों के कारण शर्मिंदगी (Embarrassment) भी झेलनी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ यूके की एक महिला के साथ, जब उसने गलती से कार्पेट लगाने वाले को अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर भेज दी. दरअसल, यूके की डेनियल सियान (Danielle Cian) नाम की एक महिला ने अपने बम (Sun burnt bum) की एक तस्वीर गलती से कार्पेट लगाने वाले व्यक्ति को भेज दी.

हालांकि महिला को जब पता चला तो उसे शर्मिंदगी महसूस हुई, लेकिन फिर बाद में उसने कार्पेट फिटर (carpet fitter) के साथ हुई चैट और अपनी शर्मिंदगी के इस वाकये को फेसबुक (Facebook) पर शेयर कर दिया. फिर क्या था महिला के इस कारनामे से फेसबुक यूजर्स को बैठे-बिठाए हंसने का एक अच्छा बहाना मिल गया. यह भी पढ़ें: लंदन से नहीं बल्कि बर्लिन से है भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' पर विदेशियों के डांस का Viral Video, असली Footage देख आप भी जान जाएंगे हकीकत

31 साल की डेनियल सियान पेशे से एक हेयर ड्रेसर है. वो जब कार्पेट एट होम (Carpet At Home) को ऑर्डर देने के लिए मैसेज कर रही थी, तभी उसने अपने घर के फर्श और सीढ़ियों की तस्वीरें शेयर की, इन तस्वीरों के साथ गलती से उसके प्राइवेट पार्ट (बम) की एक तस्वीर भी शेयर हो गई. हालांकि जब महिला को पता चला कि गलती से उसने अपने बम की तस्वीर भेज दी है तो उसने फौरन मैसेज भेजकर मांफी मांग ली. इसे महिला की खुशकिस्मती ही कहेंगे, क्योंकि वो जिससे मैसेज पर बात कर रही थी वो एक लड़की थी. हालांकि उस लड़की ने महिला को यह आश्वासन दिया कि उसके प्राइवेट पार्ट की ये तस्वीर किसी के पास नहीं जाएगी.

महिला यहीं नही रुकी उसने कार्पेट फिटर से हुई चैट को फेसबुक पर शेयर कर दिया और देखते ही देखते उसका पोस्ट वायरल हो गया. बता दें कि महिला के इस पोस्ट को 2000 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. उसने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि मैं अपमानित महसूस कर रही हूं. फिर कुछ हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा कि आप जब भी कुछ क्लिक करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपने क्या क्लिक किया है. यह भी पढ़ें: फ्रांस: एक मुर्गा बना पड़ोसियों के बीच झगड़े की वजह, अदालत की दहलीज पर पहुंचा यह मामला

बहरहाल, इस पूरे मामले में कार्पेट एट होम के सोशल मीडिया मैनेजर लाडबाइबल ने कहा- मुझे काफी हंसी आ रही है कि महिला ने सच में ऐसा किया. गौरतलब है कि महिला ने गलती से जब अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर शेयर कर दी थी, तो उसे इस घटना का जिक्र फेसबुक पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उसके सनबर्न वाले बम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जो उसकी गलती से कहीं ज्यादा शर्मिंदगी की वजह बन गई.

Share Now

\
\