ग्रुप के साथ ताल से ताल मिलाकर झूमता दिखा छोटा बच्चा, अपने गजब के मूव्स से जीता सबका दिल (Watch Viral Video)

एक बच्चे का दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा ग्रुप के साथ ताल से ताल मिलाकर गजब का डांस करता है. वो इतने परफेक्शन के साथ हर एक स्टेप को करता है कि उसे देखकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है.

ग्रुप के साथ डांस करता बच्चा (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस (Dance) से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जहां लोग अपने डांस स्टेप्स (Dance Steps) से लोगों को हैरान कर देते हैं. डांस को परफेक्ट बनाने के लिए लोग जहां कई दिन पहले से इसकी प्रैक्टिस करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने डांस स्टेप्स से पूरी लाइमलाइट ही चुरा लेते हैं. इन दिनों एक बच्चे का दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा (Child) ग्रुप के साथ ताल से ताल मिलाकर गजब का डांस करता है. वो इतने परफेक्शन के साथ हर एक स्टेप को करता है कि उसे देखकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है. अपने गजब के मूव्स से इस बच्चे ने सबका दिल ही जीत लिया है.

इस वीडियो को @visionsonlyy नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाहा, छोटे लड़के ने उन सभी को शर्मसार कर दिया. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 461.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वह एकदम सही है, वह इसे बहुत आसानी ने कर लेता है, दूसरे ने लिखा है- लड़का एक रॉकस्टार बच्चा है. यह भी पढ़ें: डांस कर रहे ग्रुप के साथ ठुमक-ठुमक कर नाचने लगा कुत्ता, अपने मूव्स से जीता सबका दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों का ग्रुप डांस कर रहा है और उन सबके बीच एक बच्चा भी डांस कर रहा है. बच्चा उनके साथ ताल से ताल मिलाकर थिरकने लगता है और एक-एक स्टेप इतनी परफेक्शन के साथ करता है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. वो अपने गजब के डांस मूव्स के साथ हर किसी का दिल जीत लेता है, इसलिए लोग उसे रॉकस्टार बता रहे हैं.

Share Now

\