Video: गांव के एक घर में मादा तेंदुए ने दिया 3 शावकों को जन्म, चंद्रपुर के नागभीड़ तहसील के बालापुर खुर्द गांव के लोगों में फैली दहशत

पिछले हफ्ते चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील के बालापुर खुर्द में एक टूटे हुए मकान में एक मादा तेंदुए ने 3 शावकों को जन्म दिया था. अब वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुआ और शावकों को जंगल में छोड़ा.

Credit- Pixabay

Video: पिछले हफ्ते चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील के बालापुर खुर्द में एक टूटे हुए मकान में एक मादा तेंदुए ने 3 शावकों को जन्म दिया. अब फ़ॉरेस्ट की टीम ने मादा तेंदुए और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक़ गांव के सेलोटे नाम के व्यक्ति के एक टूटे हुए घर में मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया था. सुबह जब मादा तेंदुआ घर से बाहर निकली तो इस बारे में लोगों को जानकारी मिली. इसके बाद गांव के लोग भी दहशत में आ गए. ये भी पढ़े :Gadchiroli Leopard Video: रात के अंधेरे में शिकार करने पहुंचा तेंदुआ, लेकिन गलती से खुद ही कुएं में जा गिरा, गडचिरोली की घटना से परिसर में खलबली

देखें वीडियो :

इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई और वन विभाग की टीम ने शावकों पर निगरानी रखी. जंगल के बाजू में खुली जगह करके तीन जगहों पर पिंजरा लगाया गया. मादा तेंदुआ और शावकों पर नजर रखने के लिए घर में और परिसर में ट्रैप कैमरे लगाएं गए.

ताडोबा के वेटेरनरी ऑफिसर खोब्रागडे ने शावकों की जांच की और वन विभाग की टीम इस दौरान तीन जगहों पर तैनात थी.बुधवार को रात में मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गई. इसी रात को फिर एकबार बार शावकों की जांच की गई. इसके बाद मादा तेंदुआ और उसके शावकों को जंगल में छोड़ा गया. इस दौरान ब्रह्मपुरी, नागभीड़ और तलोदा के अधिकारी मौजूद थे.

 

Share Now

\