4 Years Old Esther Hnamte's Adorable Singing Video: पीएम मोदी ने मिजोरम की इस 4 साल की बच्ची द्वारा गाये 'वंदे मातरम' प्रस्तुति की सराहना की, देखें वीडियो
एस्तेर हनमते, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल की बच्ची की वंदे मातरम की प्र​स्तुति को शनिवार को ''मनमोहक एवं सराहनीय'' करार दिया. बच्ची की इस प्रस्तुति ने इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. मिजोरम की रहने वाली चार साल की बच्ची इस्टर हनामते की इस प्रस्तुति ने वहां मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ध्यान अपनी तरफ खींचा. 'मां तुझे सलाम' तथा 'वंदे मातरम' की प्रस्तुति का वीडियो मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर पर साझा किया.  मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''मिजोरम के लुंगलेई की रहने वाली चार साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम तथा वंदे मातरम गाते हुये ध्यान खींचा''

मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट तथा बच्ची के वीडियो को टैग करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''मनमोहक एवं सराहनीय. इस प्रस्तुति के लिये हनामते पर गर्व है.''

बच्ची का वीडियो देखने के बाद लोग म्यूजिशियन और सिंगर्स को हनामते के टैलेंट को प्रमोट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. हनामते को कुछ यूजर्स इनबोर्न सिंगर कह रहे हैं और भविष्य में ऊँचाइयों को छूने की कामना कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

इस छोटी बच्ची को गाते हुए देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चार साल की इस्टर हनामते की आवाज इतनी सुरीली है कि इसकी आवाज सुनकर सभी हैरान हैं और वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

(इनपुट भाषा )