Weekly Horoscope 2024: साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, अपना पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति. इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है.

horoscope

लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, अपना पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति. इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है. आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष लग्नराशि : यह सप्ताह धन वृद्धि की स्थिति के लिहाज से बढ़िया साबित हो सकता है. धन लाभ के लिए किये जा रहे प्रयास इस हफ्ते पूर्ण होते नज़र आएंगे. इस हफ्ते जीवनसाथी तथा प्रेमी के प्रति प्रेमभाव बढ़ सकता है. कार्यस्थल पर स्थिति आपके पक्ष में बनी रह सकती है. यात्राएं हो सकती हैं. सरकारी कार्यों में कुछ रूकावटें आ सकती हैंं, किन्तु कार्य पूर्ण हो जायेंगे. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आलस्य के चलते कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है. व्यर्थ के वार्तालाप से अपने आप को दूर रखें.

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह नौकरी कर रहे जातकों को कोई अतिरिक्त कार्य प्राप्त हो सकते हैं. व्यापारिक वर्ग के लोग नए कार्य की शुरुआत की रूपरेखा को अंजाम दे सकते है. धनलाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. कर्ज से सम्बंधित मामलों में इस हफ्ते राहत मिलेगी. मकान, जमीन तथा प्रॉपर्टी से सम्बंधित कार्योंं में सरकारी अड़चन आ सकती है. हफ्ते के आखरी दिनों में सेहत का ध्यान रखें तथा अपनी वाणी पर संयम बनाये रखें. जोखिम वाले कार्यों से अपने आप को दूर रखें.

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह आपको अन्य श्रोतों द्वारा अचानक धनलाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं. तथा नौकरी से सम्बंधित नए विकल्प सामने आ सकते हैं. छात्रों के लिए यह हफ्ता अच्छा रहने वाला है. आलस्य में वृद्धि हो सकती है, अतः सचेत रहेंं, सभी कार्य समय से पूर्ण करें. हफ्ते के अंत में कुछ व्यापारिक दिक्क़तें आ सकती हैं. जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें.

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह भाग्य का भरपूर सहयोग आपके ऊपर बना रहेगा, इसके चलते आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती रहेगी. भाई-बहनों से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. छात्रों के लिए समय अच्छा व्यतीत हो सकता है. जीवनसाथी से तालमेल अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते कपडे़, सोना इत्यादि पर आपका धन खर्च हो सकता है. इस हफ्ते व्यर्थ की यात्रा तथा धन का खर्च बना रह सकता है.

सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह भाई-बहनों का सहयोग आपको भरपूर प्राप्त होगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. नौकरी तथा व्यापार की तलाश में भटक रहे जातकों को अच्छे अवसर की प्राप्ति हो सकती है. इस हफ्ते भाग्य का सहयोग आपके रुके कार्यों को आगे बढ़ाने में अपनी मदद कर सकता है. इस हफ्ते स्वास्थ्य को लेकर चल रही तकलीफों में राहत मिल सकती है. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम की जरूरत महसूस हो सकती है. इस हफ्ते अचानक से हुआ किसी प्रकार का लाभ आपको ख़ुशी प्रदान कर सकता है.

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह आप अपने पराक्रम के बल पर नौकरी तथा व्यापार में नई उंचाई प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कार्यों की अधिकता के चलते कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद में न उतरें. संतान से सुखों की प्राप्ति हो सकती है. धन लाभ को लेकर स्थिति पूरे हफ्ते बढ़िया बनी रहेगी. आप अपने आप में एक नयी ऊर्जा का संचार महसूस कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से और अधिक मजबूत होगी. स्वास्थ्य को लेकर स्थिति में सुधार होगा.

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह आपकी दैनिक गतिवधियों में अचानक से वदलाव आ सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुरूप बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन में स्थिति अच्छी बनेगी. पैतृक सम्पति को लेकर चल रहा वार्तालाप आपके पक्ष में हो सकता है तथा साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते अचानक से कोई बड़ा लाभ आपको प्राप्त हो सकता है. बाहरी लोगों से संपर्क आपको लाभ दिला सकते हैं.

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह धन लाभ की स्थिति उजागर हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों को कुछ कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है. व्यपारी वर्ग के लोगों के लिए हफ्ता लाभ देने बाला रहेगा. सरकारी कार्यों में रुकावट हो सकती है. पिता से मतभेद संभव है. माता द्वारा सुखों की प्राप्ति हो सकती है. खर्चे बढ़ सकते हैं. हफ्ते के अंतिम दिनों में सेहत का ध्यान रखेंं. सेहत से सम्बंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है. व्यर्थ के तनावों से अपने आप को दूर रखें.

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह आलस्य में वृद्धि होने के कारण आपके कार्य देरी से पूर्ण हो सकते हैंं, अतः आलस्य से बचें. छात्र वर्ग को पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी तथा व्यापार कर रहे जातकों को अपनी मेहनत के अनुरूप सफलता मिलती रहेगी. इस हफ्ते व्यापार को लेकर दौड़ भाग अधिक बनी रह सकती है. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, किन्तु कुछ थकावट महसूस कर सकते हैं. धन प्राप्ति के योग निर्मित हो सकते हैं. उपहार तथा सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है.

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह कामकाज को लेकर आपको कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है. पिता से मतभेद या पिता को कष्ट संभव है. स्वास्थ्य को लेकर स्थिति ठीकठाक बनी रह सकती है. इस हफ्ते शत्रु वर्ग से सचेत बने रहेंं, आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. व्यापारिक वर्ग के लोगों को अच्छे लाभ की प्राप्ति मिल सकती है. अटके हुए पैसों को लेकर स्थितियां आपके पक्ष में हो सकती है. नशीले पदार्थों के सेवन से दूरी बना कर रखें.

कुंभ लग्नराशि :इस सप्ताह की शुरुआत धनलाभ के साथ हो सकती है. भाइयों का सहयोग दैनिक कार्यों में मददगार साबित हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में नयी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. संतान संबंधी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. धन को लेकर स्थिति अच्छी होती नज़र आएगी. इस हफ्ते आपके अहंकार तथा क्रोध में वृद्धि हो सकती है, इसके चलते आपकी छवि धूमिल होने की संभावना बन सकती है.

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. हफ्ते की शुरुआत में कार्यो में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. सम्मान की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. धन को लेकर स्थितियां पहले से और अधिक मजबूत होती नज़र आ सकती है. स्वास्थ्य की स्थिति उत्तम बनी रहेगी. नौकरी तथा व्यापार कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता बहुत बढ़िया व्यतीत हो सकता है. किसी चीज को लेकर आपके मन की व्याकुलता बढ़ सकती है.

(ज्योतिषी विशाल वार्ष्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं. यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य है. किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.)

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं. 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम

Share Now

\