Vivah Muhurat 2023: 27 नवंबर से पुनः बजेंगी शहनाइयां! जानें नवंबर-दिसंबर में कौन-कौन सी बन रही हैं शुभ तिथियां!
सनातन धर्म में चातुर्मास काल में घरों में वैवाहिक एवं अन्य शुभ मंगल कार्य वर्जित हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक माह. में जगत पालक भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं.
सनातन धर्म में चातुर्मास काल में घरों में वैवाहिक एवं अन्य शुभ मंगल कार्य वर्जित हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक माह. में जगत पालक भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. देवउठनी एकादशी में भगवान के जागृत होने और तुलसी विवाह सम्पन्न होने के बाद हिंदू घरों में पुनः शहनाइयां बजनी शुरू हो जाती है. आइये जानते हैं नवंबर और दिसंबर 2023 विवाह के योग्य कब-कब शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
हिंदी पंचांग के अनुसार 23 जून 2023 (देवशयनी एकादशी) के दिन योग निद्रा में जाने के पश्चात 23 नवंबर 2023 को देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा से बाहर आए और 24 नवंबर 2023 को भगवान विष्णु के ही स्वरूप शालिग्राम से देवी तुलसी का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ. यूं तो बहुत से लोग देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह के दिन भी अपने घरों मे शादियां करवाते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग तुलसी विवाह की विधियां करने के बाद ही अपनी संतान का विवाह करना श्रेयस्कर मानते हैं. गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2023 से 13 जनवरी 2023 तक खरमास लगने के कारण इस दरम्यान एक बार पुनः शहनाइयों की गूंज थम जायेंगी. ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि 27 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक विवाह के कौन-कौन सी तिथियां बन रही हैं. आइये जानते हैं इस वर्ष 2023 में शुभ लग्न की कुल तिथियों की सूची. यह भी पढ़ें : December, Vrat-Festival 2023: इस माह विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी और क्रिसमस समेत पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत, पर्व, एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय दिवस!
नवंबर 2023 माह में विवाह के मुहूर्त
* 27 नवंबर 2023 (सोमवार)- इस दिन रेवती नक्षत्र और कार्तिक पूर्णिमा का दिन होने से दोपहर 01.35 बजे से अगले दिन 28 नवंबर 2023 सुबह 06.03 बजे तक का विवाह का लग्न बन रहा है.
* 28 नवंबर 2023 (मंगलवार)- इस दिन रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र के तहत प्रतिपदा और द्वितीया तिथि होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 06.03 बजे से शुरू होकर 29 नवंबर 2023 को सुबह 06.03 बजे तक रहेगा.
* 29 नवंबर 2023 (बुधवार)- इस दिन मृगशिरा नक्षत्र द्वितीया तिथि को शुभ मुहूर्त सुबह 06.03 बजे से दोपहर 01.59 तक रहेगा, इसलिए विवाह के लिए यह तिथि भी बहुत शुभ है.
दिसंबर 2023 के विवाह मुहूर्त
* 05 दिसंबर 2023 (मंगलवार)- इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और नवमी तिथि को विवाह का शुभ लग्न बन रहा है. जो लोग मंगलवार के दिन को लेकर किसी तरह की दुविधा रखते हैं, वे अपने स्थानीय पुरोहित से स्थानीय पंचांग के अनुसार निर्धारित करवा सकते हैं.
* 06 दिसंबर 2023 (बुधवार)- इस दिन प्रातः 07.00 बजे से अगले दिन प्रातः 07.01 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र तथा (नवमी-दशमी) का सुंदर योग बन रहा है, जो विवाह के लिए उपयुक्त तिथि कही जा सकती है.
* 07 दिसंबर 2023 (गुरुवार)- प्रातः 07:01 बजे से सायं 04:09 बजे तक दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में विवाह की शुभ तिथि बन रही है
* 09 दिसंबर 2023 (शनिवार)- इस द्वादशी तिथि एवं स्वाति नक्षत्र में भी विवाह का शुभ लग्न बन रहा है.
* 11 दिसंबर 2023 (सोमवार)- इस दिन अमावस्या और अनुराधा नक्षत्र का सुंदर योग बन रहा है, जिसे शुभ विवाह के लिए अनुकूल तिथि मानी जा सकती है. लेकिन इस तिथि को निर्धारित करने से पूर्व भावी वर-वधु की कुंडली मिलान अवश्य कर लें.
* 15 दिसंबर 2023 (शुक्रवार)- इस दिन प्रातः 08.10 बजे से अगले दिन (16 दिसंबर 2023) को प्रातः 06.24 बजे तक तृतीया-चतुर्थी के मध्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र बन रहा है, जिसे विवाह के लिए शुभ दिन माना जाता है.
नोट- 16 दिसंबर 2023 से 13 जनवरी 2024 तक खरमास लगने से एक बार पुनः वैवाहिक कार्यों पर रोक लग जायेगी.