Valentine’s Day 2019 Gifts Under Rs 500: वैलेंटाइन डे पर नहीं दे सकते महंगा तोहफा तो आपके लिए यहां है 500 रुपये से भी कम कीमत वाले बेस्ट गिफ्ट्स आइडियाज
वैलेंटाइन डे गिफ्ट, (Photo Credit: Instagram)

Valentine’s Day 2019 Gifts Under Rs 500: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को लेकर कपल्स (Couples) का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर होता है, क्योंकि इसे प्यार का दिन कहा जाता हैं. प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाते हैं. अगर देखा जाए तो अपने पार्टनर (Partner) पर प्यार लुटाने के लिए एक ही दिन काफी नहीं होता है, लेकिन 14 फरवरी के दिन अपने पार्टनर को स्पेशल (Special) फील करवाना अच्छा आइडिया है.

वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है और कुछ ही दिनों में वैलेंटाइन डे भी आ जाएगा. इस दिन के आने पर प्रेमी जोड़े गिफ्ट को लेकर बहुत परेशान हो जाते हैं कि वो अपने प्यार को ऐसी क्या चीज गिफ्ट करें जो यादगार भी रहे और सस्ती भी रहे. वो कहते हैं न कि प्यार में पैसे नहीं देखे जाते हैं, लेकिन जो लोग जॉब नहीं करते या स्टूडेंट्स हैं अक्सर उन्हें अपनी जेब का भी ख्याल रखना पड़ता है.

वैलेंटाइन डे के आने में कुछ ही दिन बचे हैं और कपल्स बहुत कन्फ्यूज हैं कि इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें? परेशान ,मत होइए आइए हम आपको बताते है कुछ सस्ते और सुंदर गिफ्ट्स के बारे में जो आपके इस डे को स्पेशल तो बनाएंगे ही और आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट

कॉफी मग: ये जरुरी नहीं है कि वैलेंटाइन डे पर बहुत सारे पैसे खर्च किए जाएं. इस दिन आप 500 रुपये के बजट में अपने पार्टनर के लिए अच्छे गिफ्ट खरीद सकते हैं. रोजमर्रा के बीजी लाइफ में इंसान के पास कॉफी की एक चुस्की लेने का वक्त तो मिल ही जाता है. इसलिए आप अपने पार्टनर को एक कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं.  ये आपके करीबी शॉप में 200 से 400 की रेंज में मिल जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Some days it’s so hard to keep on task, a million things to grab my attention besides what NEEDS to be done. But finding the joy in my job, knowing I am SO blessed to get to do what I do and remembering the thrill I find in my products and business process is a huge boost! How do you stay on task? 🤔☝🏻 . . . . #coffeemugs #coffeemugsofinstagram #letscuddle #coffeedaily #coffee_time #girlboss #femaleentrepreneur #styledcoffee #morningcoffee #mycoffee #morningcoffeetime #mycoffeebeauty #prettycoffee #whimsybleu #coffeeandcalligraphy #calligraphycoffeemug #drinkcoffee #coffeedrink #coffeeandwork #workandcoffee #coffeeshopvibes #cozyweather #coffeemugdesign #cutecoffeemug #prettycoffeemug #bigmug #bigmugcoffee #bigcoffeemug #coffeeboss

A post shared by Whimsy Bleu (@whimsybleuart) on

चॉकलेट्स: जब भी किसी को गिफ्ट देने की बात आती है तो सबसे पहले चॉकलेट्स का नाम आता है. सभी को चॉकलेट्स बहुत पसंद होते हैं. इस दिन अपने पार्टनर के लिए आप चॉकलेट्स से भरी टोकरी खरीद सकते हैं जो 500 रुपये के बजट में मिल जाएंगे.

एलईडी शॉट ग्लासेस: स्टाइलिश शॉट ग्लासेस का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. स्पेशल मौकों पर या वैलेंटाइन पर इन ग्लासेस में शॉट लगाना किसको पसंद नहीं और ये बजट में भी है. 500 रुपये में इन ग्लासेस का पूरा सेट आपको मिल जाएगा.

सेंटेड कैंडल्स: मोमबत्तियां आपके पार्टनर के लिए एक आइडियल गिफ्ट हो सकता है. इसका उपयोग घर की सजावट के लिए या खुशबू के लिए कर सकते हैं. ये छोटी-छोटी मोमबत्तियां लक्जरी और अफोर्डेबल सजावट के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये सेंटेड कैंडल्स आपके डिनर को बेहतरीन कैंडल लाइट डिनर बना सकती हैं.

बुक्स: जो लोग किताबी कीड़े हैं उन्हें किताबें गिफ्ट करना अच्छा आइडिया है. हाल ही में कई अच्छी किताबें लॉन्च हुई हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए चुन सकते हैं. ये किताबें बजट में मिल जाएंगी. किताबें गिफ्ट कर अपने पार्टनर पर प्यार बरसाने का ये यूनिक आइडिया है.

पावर बैंक: पोर्टेबल डिवाइस एक लाइफ सेविंग उपकरण हैं. पोर्टेबल पावर बैंक सभी आकारों और कीमतों में आते हैं. आपको अपने पार्टनर के लिए पावर बैंक खरीदने के लिए किसी स्पेशलिस्ट की जरुरत नहीं है. आपको सोच- समझकर अपनी पसंद से ये गिफ्ट खरीदना है जो आपके पार्टनर को पसंद आए.

 

View this post on Instagram

 

Pink and brown are available #cases #powerbanks #shopnow

A post shared by cases (@cases_mobileaccessories) on

फूल: फूल बहुत सुंदर होते हैं सबको ये बहुत पसंद होते हैं. कोई भी मौका हो फूल सभी मौकों पर फिट हो जाते हैं. प्रेमी जोड़ों को गुलाब के फूल बहुत ज्यादा पसंद होते हैं. गुलाब के अलावा और भी ऐसे कई फूल हैं जो भावनाओं पर मजबूत पकड़ रखते हैं. अपने पार्टनर के लिए अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करने के लिए अपने हिसाब से फूलों के रंगों का चुनाव करें.

वैसे तो प्यार अनमोल होता है जिसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन फरवरी के महीने में जब प्यार हवाओं में बहता है तब लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए पैसों की परवाह नहीं करते. ऊपर हमने आपको आपके पार्टनर को देने के लिए जिन उपहारों की लिस्ट दी है वो अपने आप में परिपूर्ण हैं. वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ कुछ खास वक्त बिताएं और एक बार फिर एक-दूसरे के प्यार में खो जाएं.