Uttarakhand Sthapna Diwas 2022: उत्तराखंड की इन जगहों पर उठाएं खूबसूरत वादियों और प्रकृति का लुफ्त, ये हैं बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

उत्तराखंड के लैंसडाउन में बर्फ से ढके पहाड़ों के अलावा हर तरफ फैली हरियाली आपके लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है. यहां आप ट्रैकिंग और बोटिंग ट्राई करके आप अपनी ट्रिप का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

Auli (Wikimedia Commons)

उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं. उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. चारों ओर पहाड़ों की खूबसूरती, स्वच्छ नदियां, वाटरफॉल्स, वादियां, झील और बेहतरीन वातावारण के कारण यह राज्य सालभर पर्यटकों से भरा रहता है. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सिर्फ भारतीयों ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पसंदीदा जगहों में से हैं.

सर्द मौसम में पहाड़ों में घूमने का अपना ही आनंद है. अगर आप ठंड में पहाड़ों की सैर करने का प्लान कर रहे हैं या इस बार विंटर में उत्तराखंड में आपको कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिल जाएगी. यहां हम आपको उत्तराखंड के बेहतरीन पर्यटक स्थलों के बारे में बता रहे हैं जहां घूमने से आपको अपार आनंद मिलेगा. हम आपको कुछ टूरिस्ट स्पॉट बता रहे हैं जो काफी आकर्षक, सुंदर और प्रसिद्ध हैं.

औली

उत्तराखंड स्थित औली गांव अपनी खूबसूरती के कारण सैलानियों की पहली पसंद बना रहता है. यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कई मजेदार एडवेंचर भी ट्राई कर सकते हैं.

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी भारत के प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है. यह देहरादून से महज 35 किमी की दूरी पर है. मसूरी और उसके आसपास कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं. कुछ प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण कैम्पटी फाल, मसूरी झील, सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, झरीपानी फॉल, लाल टिब्बा, क्लाउड्स एंड चाइल्डर्स लॉज, कैमल बैक रोड, भट्टा फॉल आदि हैं.

धनौल्टी

मसूरी घूमने जा रहे हैं तो वहां से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनौल्टी की सैर भी जरूर करें. हर तरफ हरियाली से घिरे धनौल्टी को आप काफी कम पैसों में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं. कम पैसों में भी धनौल्टी की ट्रिप आपके लिए बेस्ट हो सकती है.

नैनीताल

नैनीताल कुमाऊं मंडल का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यहां कई खूबसूरत ताल यानी झील हैं. नैनीताल में नैना देवी मंदिर,नैनी झील,तल्ली एवं मल्ली ताल, त्रिॠषि सरोवर,मॉल रोड, एरियल रोपवे प्रमुख जगह हैं. नैनीताल में ​आप नौकायन, राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं.

कौसानी

शांति, सुकून और असीम आनंद चाहते हैं तो एक बार कौसानी की सैर जरूर करें. उत्तराखंड में नदी किनारे बसा कौसानी गांव अपने मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है. यहां आप दरपूंछ, त्रिशूल चोटी और नंदा देवी का शानदार व्यू देख सकते हैं.

चकराता

देहरादून ज़िले में स्थित चकराता एक मन मोह लेने वाला पर्वतीय पर्यटक स्थल है. यह देहरादून से 98 किलोमीटर दूर है. यह सुंदर प्राकृतिक स्थान​ और ट्रैकिंग के लिए फेमस है.

फूलों की घाटी

वैली ऑफ फ्लावर्स यानी फूलों की घाटी का रूख एक बार जरूर करें. उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविंद घाट से कुछ किलोमीटर की ट्रेकिंग करने के बाद वैली ऑफ फ्लावर्स का खूबसूरत नजारे आपका दिन बना देंगे.

लैंसडाउन

उत्तराखंड के लैंसडाउन में बर्फ से ढके पहाड़ों के अलावा हर तरफ फैली हरियाली आपके लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है. यहां आप ट्रैकिंग और बोटिंग ट्राई करके आप अपनी ट्रिप का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

चोपता हिल स्टेशन

चोपता के गढ़वाल क्षेत्र में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. चोपता ‘भारत में मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है. एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है. चोपता में आपको दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर देखने को मिलेगा यह मंदिर तुंगनाथ के नाम से बहुत प्रसिद्ध है.

मुनस्यारी

मुनस्यारी की खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को सभी बेहद पसंद करते हैं. चारों तरफ घने जंगल और बर्फीली चोटियां बरबस ही पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लेती हैं. मुनस्यारी में एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल हैं.

 

Share Now

\