बिना वीजा और कम खर्च में आप कर सकते हैं इन देशों की सैर...

आपको बता दें कि यदि आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप 58 देशों की यात्रा बिना वीजा या वीजा ऑन अरावइल के जरिए कर सकते हैं

छुट्टियों का सीजन चल रहा है और सभी घूमने प्लानिंग कर रहे हैं. हर शख्स चाहता है कि वो अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ सारे तनाव को भूलकर बेफिक्र घूमे. अधिकतर लोग देश में ही घूमने के लिए जाते हैं मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो विदेश जाने का सपना देखते हैं. लेकिन पैसे या वीजा न मिलने के कारण अपना विदेश जाने का प्लान कैंसल कर देते हैं. शायद वह लोग यह नहीं जानते हैं कि कई ऐसे देश हैं जहां आप बिना वीजा के बहुत कम खर्च में जा सकते हैं.

आपको बता दें कि यदि आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप 58 देशों की यात्रा बिना वीजा या वीजा ऑन अरावइल के जरिए कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताएंगे जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा नहीं लगता और ये जेब पर भी भारी नहीं पडते.

नेपाल

भारत के पडोसी मुल्क नेपाल में जाने के लिए वीजा नहीं लगता. नेपाल जाने में ज्यादा खर्च भी नहीं होता और हर तरह के टूरिस्ट के लिए यहां कुछ ना कुछ जरूर है. भारत से कई कपल शादी के बाद हनीमून मानाने नेपाल का रुख करते हैं.

थाईलैंड

शॉपिंग के हब के नाम से मशहूर थाईलैंड में भी भारतीयों के लिए वीजा ऑन अरावइल की सुविधा है. इस देश में खूबसूरत द्वीप, गुफाएं और साफ नीले रंग के समुद्र वाले तट भी हैं.

मॉरिशस

विवाहित कपल्स अक्सर यहां शादी के बाद वक्त बिताना पसंद करते हैं. हिंद महासागर में बसे इस देश में आपको खुबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. मॉरीशस दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत द्वीपों में से एक है.

फिजी:

फिजी दक्षिण प्रशान्त महासागर के मेलानेशिया मे एक द्वीप देश है. ज्ञात हो कि फिजी द्वीप का मुख्य द्वीप विती लेवु के नाम से जाना जाता है. फिजी की संस्कृति स्वदेशी, भारतीय, यूरोपीय और चीनी परंपरा का मिश्रण है. यहां पर घूमने के लिए आपको वीजा जैसी झंझटों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

भूटान:

भूटान हिमालय पर बसा एक छोटा सा खूबसूरत देश है जो चीन और भारत के बीच स्थित है. इस देश में 1999 से प्लास्टिक की थैलियां प्रतिबंधित हैं और तंबाकू लगभग पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी है. भूटान जाने के लिए वीजा लेने की कोई जरूरत नहीं है. यहां खर्च भी कम होता हैं.

श्रीलंका:

अगर आप केवल दो दिनों के लिए घूमने जाना चाहते हैं तो श्रीलंका आपके लिए बेस्ट आप्शन है. दरअसल श्रीलंका में दो दिनों के लिए भारतीयों से वीजा शुल्क नहीं लिया जाता है. यह देश अपने खुबसूरत बीचों के लिए जाना जाता है.

इंडोनेशिया:

इंडोनेशिया महाद्वीप के पास स्थित बाली विश्व के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है. इंडोनेशिया की योजना भारतीय पर्यटकों को मुफ्त वीजा की सुविधा के जरिए अपने यहां बुलाने के लिए प्रोत्साहित करने की है. यंहा साफ़ नीला पानी और उष्णकटीबंधिय जलवायु, देखने को मिलती है. इंडोनेशिया महाद्वीप के पास स्थित बाली विश्व के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है. बाली में बहुत अविश्वसनीय मंदिर तथा धार्मिक स्थल हैं

Share Now

संबंधित खबरें

Thailand: म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गए भारतीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\