मार्च में करें भारत के इन खूबसूरत जगहों की सैर, वेकेशन का मजा हो जाएगा डबल
मार्च का महीना घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप मार्च महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो भारत के ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं.
घूमने और नई-नई जगहों (New Places) का दीदार करने का शौक भला किसे नहीं होता है, हर कोई यह सोचता है कि अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life) से कुछ पल निकालकर वो किसी ऐसी जगह पर जाए, जहां प्रकृति की गोद में बैठकर वो सुकून भरे लम्हों का भरपूर आनंद उठा पाए. हालांकि कई बार पैसों की चिंता और कम बजट (Low Budget) के चलते लोग अपने सैर-सपाटे के प्लान को कैंसल कर देते हैं, लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें भी है जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं और अपने वेकेशन (Vacation) को यादगार बना सकते हैं.
मार्च (March) का महीना घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप मार्च महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत के उन खूबसूरत जगहों (Beautiful Places) के बारे में, जहां आपके वेकेशन का मजा डबल हो जाएगा.
1- हिमाचल प्रदेश
मार्च में घूमने के लिए आप हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा घाटी का रुख कर सकते हैं. अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए कांगड़ा पूरे भारत में मशहूर है. यहां के पहाड़ों पर ज्यादातर लोग कुछ दूर पैदल चलकर अपनी यात्रा को यादगार बनाते हैं. यहां कई जलधाराएं मिलती हैं जो आपकी सारी थकान को दूर कर सकती हैं. हर साल यहां भारी तादात में सैलानी आते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार बनाते हैं. यह भी पढ़ें: घुमक्कड़ लड़कियों के लिए भारत के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस, जहां अकेले घूमना है एकदम सेफ
2- मेघालय
अगर आप हरियाली, पहाड़, झरने और प्रकृति के बीच रहकर सुकून भरे लम्हों को बिताना चाहते हैं तो मेघालय आपका इंतजार कर रहा है. यहां सेवेन सिस्टर फॉल, उमियन लेक, एलीफेंट लेक, शिलॉन्ग व्यू प्वाइंट जैसे कई हिल्स हैं. इसके अलावा यहां के पहाड़, पानी, झरने और हरियाली यकीनन आपके ट्रिप को लंबे समय के लिए यादगार बनाने के लिए काफी हैं.
3- नैनीताल
शहर की भीड़भाड से दूर अगर एकांत में आप अपने परिवार के साथ फुर्सत के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल का रुख कर सकते हैं. नैनीताल एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां चारों तरफ आपको हरियाली और पहाड़ नजर आएंगे. प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच आप अपने परिवार के साथ नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
4- वाराणसी
धर्म और आध्यात्म की नगर वाराणसी में वैसे तो आप साल भर में कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप गर्मी और धूप में सैर करने से बचना चाहते हैं तो मार्च का महीने आपके लिए बेहतर है. यहां मौजूद काशी विश्वनाथ के साथ असंख्य मंदिर और गंगा के पावन घाट आपका मन मोह लेंगे. यहां आकर आप सुबह-शाम गंगा आरती का आनंद उठा सकते हैं और अपनी छुट्टियों का मजा डबल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड, जहां आप अपने वेकेशन को बना सकते हैं यादगार
5- असम
अगर आपको वन्यजीव और प्रकृति से बेहद लगाव है तो आप असम स्थित कांजीवरम राष्ट्रीय उद्यान का रुख कर सकते हैं. यहां आपको कई तरह के जानवर देखने को मिलेंगे. इस उद्यान में आप लंबे सिंग वाले भैंसों और गैंडों के अलावा बाघों को देख सकते हैं. मार्च के महीने में यहां कई मनमोहक फूल खिलते हैं. इस दौरान हाथियों के झुंड के अलावा आप बाघ और चीते को भी बेहद करीब से देख सकते हैं.