आपकी महिला पार्टनर का मूड हो सकता है खराब, सेक्स के दौरान अगर आप ट्राई करेंगे ये पोजीशन

सेक्स का आनंद और चरम सुख प्राप्त करने के लिए आमतौर पर कपल्स अलग-अलग तरह के सेक्स पोजीशन्स ट्राई करते हैं. कई सेक्स पोजीशन ऐसे हैं जिन्हें मेल और फीमेल पार्टनर दोनों की एन्जॉय करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे सेक्स पोजीशन भी हैं जो महिलाओं को पसंद नहीं आते हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: stokpic/pixabay)

सेक्स (Sex) शादीशुदा कपल्स (Married Couples) के प्यार भरे रिश्ते (Relationship) का एक महत्वपूर्ण आधार है. सुखद सेक्स एक तरफ जहां कपल्स की जिंदगी में प्यार के रूमानी एहसास को बरकरार रखने में मदद करता है तो वहीं सेक्स में अरुचि या किसी तरह की परेशानी उनके रिश्ते में कड़वाहट की वजह भी बन सकता है. सेक्स का आनंद और चरम सुख प्राप्त करने के लिए आमतौर पर कपल्स अलग-अलग तरह के सेक्स पोजीशन्स (Sex Positions) ट्राई करते हैं. कई सेक्स पोजीशन ऐसे हैं जिन्हें मेल और फीमेल पार्टनर (Female Partner) दोनों की एन्जॉय करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे सेक्स पोजीशन भी हैं जो महिलाओं को पसंद नहीं आते हैं और अगर आप इन पोजीशन्स को ट्राई करते हैं तो उनका मूड भी खराब हो सकता है.

1- रिवर्स काउगर्ल

यह सेक्स पोजीशन अधिकांश पुरुषों को पसंद है, लेकिन कई महिलाएं इसे पसंद नहीं करती हैं. दरअसल, रिवर्स काउगर्ल पोजीशन में महिला पार्टनर को पुरुष पार्टनर के ऊपर रहना पड़ता है और उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है.

2- ​मिशनरी पोजीशन

मिशनरी सेक्स पोजीशन महिलाओं की पसंदीदा पोजीशन की लिस्ट से बाहर ही है. दरअसल, इस पोजीशन में अगर मेल पार्टनर अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को होल्ड करने में असफल होता है तो इससे फीमेल पार्टनर के मूड पर बुरा असर पड़ सकता है और सेक्स का मजा किरकिरा हो सकता है.  यह भी पढ़ें: सेक्स का मजा हो जाएगा डबल, जब पार्टनर के साथ ट्राई करेंगे ये खास पोजीशन

3- 69 सेक्स पोजीशन

69 सेक्स पोजीशन के बिना ज्यादातर पुरुष सेक्स क्रिया को अधूरा मानते हैं, लेकिन महिलाओं को यह सेक्स पोजीशन कुछ खास रास नहीं आता है. कई महिलाओं को 69 पोजीशन खराब लगता है और उन्हें इस पोजीशन में सेक्स का चरम सुख नहीं मिल पाता है.

4- स्टैंडिंग पोजिशन

कई पुरुष नए-नए सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं जिनमें से एक स्टैंडिंग सेक्स पोजीशन भी है. इस पोजीशन में कई पुरुष सेक्स को भले ही एन्जॉय करते हों, लेकिन बहुत सी महिलाओं को यह सेक्स पोजीशन बिल्कुल भी पसंद नहीं है. एक सर्वे के अनुसार करीब 56 फीसदी महिलाएं और 42 फीसदी पुरुष इस सेक्स पोजीशन में खुद को असहज महसूस करते हैं.

5- स्पूनिंग पोजीशन

इन सेक्स पोजीशन्स के अलावा स्पूनिंग सेक्स पोजीशन भी महिलाओं के मूड को खराब कर सकता है, जिससे सेक्स का मजा किरकिरा हो सकता है. दरअसल, इस पोजीशन में सही से पेनिट्रेशन नहीं हो पाता है, जिसके चलते कई महिलाएं इस सेक्स पोजीशन को पंसद नहीं करती हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान महिला पार्टनर से ये 5 बातें सुनने को बेताब रहते हैं पुरुष, इससे बेहतर होता है उनका परफॉर्मेंस

बहरहाल, अगर आप सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर का मूड खराब नहीं करना चाहते और सेक्स का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो इन सेक्स पोजीशन्स को ट्राई करने से बचें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\