The Supergirl Sex Position: सेक्स के बेहतर अनुभव के लिए Small Penis वाले पुरुष ट्राई करें द सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन
बेडरूम में अपनी सेक्स लाइफ में नया रोमांच लाने के लिए आप अपनी पार्टनर के साथ एक खास सेक्स पोजीशन ट्राई करके सेक्स के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. और उस सेक्स पोजीशन का नाम है द सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन. खासकर इस सेक्स पोजीशन को वो लोग ट्राई कर सकते हैं जो सेक्स के दौरान वाइल्ड होना बेहद पसंद करते हैं.
The Supergirl Sex Position: कई बार पुरुषों के पेनिस का आकार छोटा (Small Penis) होने की वजह से महिलाएं सेक्स (Sex) को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की पेनिस का साइज छोटा होने के बावजूद आप सेक्स के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ अपनी महिला पार्टनर को भी अच्छी तरह से संतुष्ट कर सकते हैं. जी हां, बेडरूम में अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) में नया रोमांच लाने के लिए आप अपनी पार्टनर के साथ एक खास सेक्स पोजीशन (Sex Position) ट्राई करके सेक्स के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. और उस सेक्स पोजीशन का नाम है द सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन (The Supergirl Sex Position). खासकर इस सेक्स पोजीशन को वो लोग ट्राई कर सकते हैं जो सेक्स के दौरान वाइल्ड होना बेहद पसंद करते हैं.
सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन छोटे पेनिस वाले पुरुष को बेहतर सेक्स करने में मदद करती है. नीदरलैंड में हुए एक अध्ययन में करीब 170 महिलाओं का कहना था कि उन्होंने अपने पार्टनर के पेनिस के छोटे आकार के बावजूद इस सेक्स पोजीशन में सेक्स का बेहतर अनुभव प्राप्त किया. सुपरगर्ल पोजीशन में महिला बिस्तर पर सुपरहीरो वाली स्थिति में लेटती है और उसका पार्टनर उसके दोनों पैरों को कसकर पकड़ता है. इसके बाद पुरुष पीछे की तरफ से प्रवेश करता है. हालांकि इस सेक्स पोजीशन को ट्राई करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है.
इन बातों का रखें ख्याल
1- सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन ट्राई करते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इसके लिए आपके बेडरूम में पर्याप्त जगह होनी चाहिए. कम जगह में इस पोजीशन को ट्राई करने पर महिला के सिर पर चोट भी लग सकती है.
2- इस सेक्स पोजीशन को ट्राई करते समय यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस जगह पर आप इस सेक्स पोजीशन को ट्राई कर रहे हैं वहां फिसलन न हो या फिर तेज किनारों से घिरा हुआ न हो.
3- सुपरगर्ल सेक्स पोजीशन ट्राई करते समय कुछ तकिए अपने आस-पास जरूर रखें, ताकि सेक्स के दौरान आप दोनों में से किसी को चोट न लगे. बेहतर पकड़ के लिए इस सेक्स पोजीशन को आप योगा मैट पर आजमा सकते हैं. यह भी पढ़ें: एनल सेक्स के बाद नहीं कर सकते वजाइनल और ओरल सेक्स? हो सकती हैं ये परेशानियां
4- सेक्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त फोरप्ले करना बेहद जरूरी है. फोरप्ले के बिना आप इस सेक्स पोजीशन को ठीक से एन्जॉय नहीं कर पाएंगे. ल्यूब का इस्तेमाल करने की बजाय फोरप्ले के जरिए अपनी पार्टनर के प्राइवेट पार्ट को प्राकृतिक रूप से ल्यूब्रिकेट होने दें.
5- इस सेक्स पोजीशन में चरम सुख पाने के लिए महिलाएं अपने दोनों पैरों को एक-दूसरे से चिपकाए रखें. इससे महिला और पुरुष दोनों ही सेक्स को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.