Teachers Day 2018: आप अपने टीचर को दे सकते हैं ये 7 बजट गिफ्ट, कीमत 200 रूपए से भी कम

इस दिन के सेलेब्रेशन को लेकर यदि आपके बच्चे गिफ्ट्स देने को लेकर कोई गिफ्ट ढुढ़ रहें है तो आप मजह 200 रुपए में इस गिफ्ट को देखकर अपनी टीचर को विश कर सकतें है.

Teachers Day 2018: आप अपने टीचर को दे सकते हैं ये 7 बजट गिफ्ट, कीमत 200 रूपए से भी कम
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूरे देश में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा.  इस मौके पर स्‍टूडेंट्स अपनी  टीचर्स को गिफ्ट देते हैं. इस खास मौके पर स्‍टूडेंट्स स्कूल टीचर या फिर अपनी फेवरेट टीचर को पेन, अच्छी किताबें या फिर गिफ्ट्स देतें है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल के टीचर्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस खास मौके पर स्टूडेंट्स उन्हें विश तो करेंगें ही साथ ही अपनी टीचर को इस दिन एक खास उपहार देने के लिए तैयारियां भी शुरू कर देते हैं और उनके लिए तरह तरह के आकर्षक गिफ्ट्स खोजने लगते हैं.

इस दिन के सेलेब्रेशन को लेकर यदि आपके बच्चे गिफ्ट्स देने को लेकर कोई गिफ्ट ढुढ़ रहें है तो आप महज 200 रुपए में इस गिफ्ट को देकर अपनी टीचर को खुश कर सकतें है.

इस दिन स्‍टूडेंट्स अपनी फेवरेट टीचर को किताब देकर खुश कर सकतें है.

टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स अपनी टीचर को ये गिफ्ट्स दे सकतें है

गौरतलब हो कि शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

 

 


संबंधित खबरें

Narada Jayanti 2025 Messages: हैप्पी नारद जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और HD Images

Eid Mehndi Design: ईद पर लगाएं ये फुल हैंड, बैक हैंड, अरेबिक और मंडला मेहंदी डिजाइन, देखें पैटर्न

Narada Jayanti 2025 Wishes: नारद जयंती के इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Photo SMS, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

Buddha Purnima 2025 Quotes: मन को शांति और जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं गौतम बुद्ध के ये 10 अनमोल विचार, बुद्ध पूर्णिमा पर करें शेयर

\