शनि देव के प्रकोप से बचना है तो, भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये चीजें...
शनिदेव को न्याय का देवता भी माना जाता है यही कारण है शनि हमेशा अपने भक्तों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनिवार को शनि देव का दिन माना जाता है
नई दिल्ली. सभी देवताओं में शनिदेव को बहुत गुस्से वाला देवता माना जाता है. शनि देव के प्रकोप से राजा हो या रंक हर कोई भयभीत रहता है. शनि की कृपा हुई तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. लेकिन अगर उनकी कुदृष्टि पड़ जाए तो तो आप दिन प्रतिदिन सर्वनाश की ओर बढ़ाने लग जाता है. शनिदेव को न्याय का देवता भी माना जाता है यही कारण है शनि हमेशा अपने भक्तों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनिवार को शनि देव का दिन माना जाता है. अगर शनि के प्रकोप से आपको बचना है तो शनिवार के दिन भूलकर भी इन चीजों को न खरीदें...
शनिवार को भूलकर न खरीदें ये चीज.
- लोहा: शनिवार को भूलकर लोहे का बना सामान नहीं खरीदना चाहिए. कहा जाता है शनिवार के दिन लोहा खरीदने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं. बल्कि शनिवार को लोहे से बना सामान दान करें इससे लाभ मिलता है.
- तेल: शनिवार के दिन तेल खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन तेल का दान करना लाभकारी होता है. इस दिन तेल से में हलुवा बनाकर काले कुत्ते को खिलाना लाभदायक होता है.
- नमक: आम जीवन में नमक इंसान के लिए बेहद उपयोगी होता है. लेकिन याद रखें नमक खाने में बेहद जरुरी होती है पर शनिवार के दिन अगर खत्म हो जाए तो मत खरीदें. इस नमक खरीदने से घर पर कर्ज बढ़ता है.
- कैंची: शनिवार के दिन कैंची खरीदने से परिवार में तनाव बढ़ता है. वैसे आप देखें होंगे कि कपड़े के व्यपारी और टेलर नहीं खरीदते हैं.
- काला जूता: शनिवार के दिन काले रंग का जूता कभी न खरीदें. मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता मिलता हैं.
- झाड़ू: वैसे तो झाड़ू घर की गंदगी साफ करती है. लेकिन आप जानते हैं क्या शनिवार को झाड़ू घर लाने से दरिद्रता का आगमन होता है.
संबंधित खबरें
Shab E Meraj Namaz and Roza: बेहद पाक है शब-ए-मेराज की रात, कौनसी पढ़े नमाज यहां जानें
Shab-e-Miraj 2026: रजब की इस पाक रात का इतिहास, महत्व और अपनों को भेजें शब-ए-मेराज मुबारक हो के खास संदेश
Magh Bihu 2026 Messages: माघ बिहू के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए प्रियजनों को दें पर्व की शुभकामनाएं
Magh Bihu 2026 Wishes: माघ बिहू की हार्दिक बधाई! प्रियजनों संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Status, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
\