हिंदू धर्म (Hindu Religion) के शास्त्रों व पुराणों में कई वैदिक मंत्रों का वर्णन किया गया है. मंत्रों (Mantras) में सभी वेदों (Vedas) का सार माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, मंत्रों में मनुष्य के समस्त पापों को नष्ट करने की क्षमता होती है. वैसे तो लोग अपनी श्रद्धा और इच्छा के अनुसार किसी न किसी मंत्र का जाप जरूर करते हैं. अपने ईष्ट देव की आराधना भी मंत्रों के उच्चारण से की जाती है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों के जाप किए जाते हैं. इसके अलावा मंत्रों को मनचाही मुराद पूरी करने का भी सबसे अच्छा और आसान जरिया माना जाता है.
अनेक मंत्रों में गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) को दिव्य और चमत्कारी मंत्र (Divine Mantra) कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, गायत्री वेदमाता हैं और इसमें मनुष्य के सारे पापों को नष्ट करने की क्षमता होती है. नौकरीपेशा हो या फिर व्यापारी, विद्यार्थी हो या घरेलू महिलाएं गायत्री मंत्र का जब सभी लोगों के कष्टों का निवारण करता है. चलिए जानते हैं गायत्री मंत्र के नियमित जाप से होनेवाले दिव्य व चमत्कारी फायदे.
गायत्री मंत्र- 'ओम भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्'
कब करना चाहिए इस मंत्र का जाप ?
गायत्री मंत्र का जाप सुबह, दोपहर और शाम के समय किया जा सकता है. इसके अलावा अगर दिन के किसी और समय पर इस मंत्र का जाप करना हो तो मौन रहकर मन ही मन जाप करना चाहिए. इसके लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करना सबसे बेहतर माना जाता है. यह भी पढ़ें: रोजाना करें ॐ मंत्र का जाप, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को होते हैं ये फायदे
दिव्यता का होता है एहसास
गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति अपने क्रोध पर काबू पा लेता है. उसके मन में सकारात्मक विचारों का संचार होने लगता है. गायत्री मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति बुरे कामो को छोड़कर अच्छे मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर होता है. इसके अलावा इससे भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वाभास होता है आत्मविश्वास बढ़ता है.
छात्रों की बढ़ती है एकाग्रता
अगर किसी विद्यार्थी का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो गायत्री मंत्र का जाप करने से एकाग्रता बढ़ती है. रोजाना इस मंत्र की एक माला का जाप करने से छात्रों का पढ़ाई में मन लगने लगता है.
दरिद्रता होती है दूर
अगर आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है और किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है तो आपको रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे नौकरी या व्यापार में आनेवाली परेशानियों और आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है. इस मंत्र को दरिद्रता का नाश करने वाला मंत्र माना जाता है.
शादी में आनेवाली रुकावटें होती हैं दूर
अगर किसी लड़के या लड़की की शादी में देरी हो रही है या किसी किस्म की बाधा आ रही है तो गायत्री मंत्र में इसका समाधान छुपा हुआ है. इसके लिए सोमवार को सुबह पीले रंग के कपड़े पहनकर माता पार्वती का ध्यान करें और ह्रीं बीज मंत्र का संपुट लगाकर 108 बार जाप करने से शादी में आनेवाली बाधा दूर होती है.
मिलता है संतान का सुख
अगर किसी दंपत्ति को संतान का सुख नहीं मिल रहा है या फिर संतान से संबंधित कोई परेशानी है तो पति-पत्नी को साथ में मिलकर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करने से निसंतान दंपत्तियों को संतान का सुख मिलता है. यह भी पढ़ें: मंत्र उच्चारण में भूलकर भी न करें ये गलती, आ सकता है बड़ा संकट
नकारात्मकता होती है दूर
मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में रोजाना गायत्री मंत्र की गूंज सुनाई देती है उस घर से नकारात्मक शक्तियां कोसों दूर भागती हैं. गायत्री मंत्र का जाप करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता है.
गौरतलब है कि मंत्रों में सर्वश्रेष्ठ गायत्री मंत्र का जाप भगवान की भक्ति, दैवीय कृपा प्राप्त करने और सांसारिक सुख-सुविधाओं के लिए किया जाता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.