Devshayani Ekadashi 2023 Upay: देवशयनी एकादशी के इन नियमों का करें पालन! अन्यथा नुकसान हो सकता है!

हिंदी पंचांग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशियां और माह में दो एकादशियां पड़ती हैं. अधिमास में दो एकादशियां बढ़ जाती हैं. विष्णु-भक्त हर एकादशी को व्रत रखते हैं. हर एकादशियों के व्रत का अलग-अलग महात्म्य है. इसी तरह आषाढ़ मास की एकादशी का एक अलग महत्व है. इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) और हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) भी कहते हैं...

देवशयनी एकादशी (Photo: File Image)

हिंदी पंचांग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशियां और माह में दो एकादशियां पड़ती हैं. अधिमास में दो एकादशियां बढ़ जाती हैं. विष्णु-भक्त हर एकादशी को व्रत रखते हैं. हर एकादशियों के व्रत का अलग-अलग महात्म्य है. इसी तरह आषाढ़ मास की एकादशी का एक अलग महत्व है. इसे देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) और हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) भी कहते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत एवं पूजा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है, और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से अक्षय-पुण्य प्राप्त होता है. देवशयनी एकादशी के नियमों के अनुसार कुछ कार्य करने अनिवार्य हैं, वहीं कुछ कार्य करने से बचना की बात भी कही गई है. यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी का व्रत मिटाते हैं जातक के सारे पाप और श्राप! जानें व्रत के नियम, पूजा-विधि!

Share Now

\