मंगलवार के दिन करें इन मंत्रो का जाप, मिलेगी बजरंगबली की कृपा-दूर होंगे सारे संकट
हिंदू शास्त्रों में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी का माना जाता है. भारतीय शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो लोग हनुमान जी का पूजा-पाठ करते हैं उन्हें बल, बुद्धि, विद्या,प्राप्त होती है, और वो जीवन भर अरोग्य रहते हैं.
हिंदू शास्त्रों में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी का माना जाता है. भारतीय शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो लोग हनुमान जी का पूजा-पाठ करते हैं उन्हें बल, बुद्धि, विद्या,प्राप्त होती है, और वो जीवन भर अरोग्य रहते हैं. शास्त्रों में ऋषि मुनियों ने उल्लेख किया है, अगर इस दिन प्रातः काल स्नान करके राम भक्त हनुमान जी का बंदन किया जाये तो हनुमान जी जीवन के सभी कष्टों का निवारण करते हैं और भक्त को सफलता प्रदान करते हैं. कहा जाता है की हनुमान जी का बंदन करने से भूत-पिशाच, बुरी ताकतें भी पास नहीं मडराती हैं. वहीं अगर बात करें शास्त्रों की तो शास्त्रों में इनके बारे में कहा गया है कि ये अष्टचिरंजीवी हैं और अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी है तो मंगलवार के टोटकों से आप उनसे निजात पा सकते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मंत्रो और टोटकों का उल्लेख करेंगे.
दुश्मनों से मुक्ति:
अगर आप अपने दुश्मनों द्वारा लगातार सताए जा रहें है, और उनसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन देशी घी में लगी हुई पाँच रोटियों का भोग हनुमान जी को लगाना चाहिए. इससे आपके दुश्मनों का सर्वनाश होगा.
यह भी पढ़ें- भारत का एक ऐसा गांव जहां कोई नहीं करता हनुमान जी की पूजा, जानें कारण
व्यापार में वृद्धि:
अगर व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है, और आप बिलकुल परेशान चल रहें है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूरी रंग की लंगोट पहनाने से व्यापार में खूब वृद्धि हो सकती है.
आकस्मिक संकटों से मुक्ति:
प्राचीन काल से सर्वविदित है, और ऋषि मुनियों ने भी कहा है अगर मंगलवार के दिन छत पर लाल रंग का झंडा लगाया जाए तो आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है.
धन पूंजी में बढोत्तरी के लिए:
अगर दिन-प्रतिदिन व्यापार में घाटा हो रहा है, और धन का नुकसान हो रहा है. तो मंगलवार के दिन इस मंत्र का पाठ करने से इस समस्या से निदान मिलती है.
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन ।
शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो ॥
बुरी आत्माओं से मुक्ति के लिए:
अगर घर-परिवार में बुरी आत्माओं ने खडमंडल मचा रखा है तो इस मंत्र से आपको लाभ मिल सकता है.
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।