Raksha Bandhan Gifts 2024: इस रक्षा बंधन पर बहन को कैसे ‘स्पेशल’ फील कराएं? चुनें बहन के लिए उनका पसंदीदा उपहार!
भाई-बहन के स्नेहिल रिश्तों को दर्शाने वाले पावन पर्व रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन बहनें जिस शिद्दत से भाई को राखी बांधकर उसके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना करती हैं, भाई के लिए भी चुनौती रहती है कि वह इस पर्व को बहन के लिए कैसे स्पेशल बनाएं.
भाई-बहन के स्नेहिल रिश्तों को दर्शाने वाले पावन पर्व रक्षाबंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन बहनें जिस शिद्दत से भाई को राखी बांधकर उसके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना करती हैं, भाई के लिए भी चुनौती रहती है कि वह इस पर्व को बहन के लिए कैसे स्पेशल बनाएं. हर वर्ष भाइयों के लिए यही चुनौती रहती है कि रक्षा बंधन पर वह बहन को ऐसा क्या उपहार दे कि उसके चेहरे पर खुशियां बिखर जाए. इस रक्षा बंधन (19 अगस्त 2024) पर आपके साथ भी ऐसी कोई कोई चुनौती है तो आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित हो सकता है. बहन को देने योग्य कुछ विशेष उपहारों की सूची यहां दी जा रही है...
वैयक्तिकृत आभूषण (Personalised Jewellery)
आभूषण पहनने का शौक किसे नहीं होता है. विशेष रूप से महिलाओं के लिए तो यह पहली च्वाइस होती है. आप बहन की पसंद को ध्यान में रखकर ब्रेसलेट अथवा लॉकेट आदि का चुनाव करें और उस पर उसका और अपना नाम अथवा कोई सुंदर सा संदेश अंकित करवा कर उसे गिफ्ट करें. यह ऐसा उपहार है, जो हर समय बहन को आपकी याद दिलाता रहता है. यह भी पढ़ें : Subhas Chandra Bose Death Anniversary 2024 Images and HD Wallpapers: सुभाषचंद्र की पुण्यतिथि पर ये Photos और Quotes भेजकर नेताजी को करें याद
अनुकूलित उपहार हैंपर्स (Customised Gift Hampers)
बहन की पसंद और जरूरत के अनुरूप विभिन्न किस्म के उपहारों का एक गिफ्ट हैंपर तैयार करें. इसमें स्वादिष्ट चॉकलेट, सुगंधित मोमबत्तियां, हेयर एवं स्किन केयर संबंधित कुछ कॉस्मेटिक हो. उन्हें खूबसूरती से पैक करें. आप जब यह गिफ्ट बहन को भेंट करेंगे, तो बहन को निश्चित रूप से यह जानने की इच्छा होगी कि गिफ्ट हैंपर में क्या हो सकता है, और जब उसे उसकी पसंदीदा चीजें मिलेंगी, तो निश्चित रूप से प्रसन्नता हासिल होगी.
फैशनेबल सहायक उपकरण (Fashionable Accessories)
यदि आपकी बहन को फैशन पसंद है, और आपका बजट सीमित है तो आप उसे रोजमर्रा की वस्तुएं मसलन स्टाइलिश हैंडबैग, आकर्षक स्कार्फ, खूबसूरत ब्रांडेड गॉगल्स अथवा परफ्यूम जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं. निसंदेह इस तरह की चीजें पाकर आपकी बहन अवश्य प्रसन्न होंगी.
हस्तनिर्मित उपहार (DIY Handmade Gifts)
अपने कौशल्य से कुछ हैंड मेड उपहार बनाकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. फिर वह चाहे वॉल हैंगिंग हो, फोटो अलबम हो, कॉफी मग पर बहन का चित्र हो, ऑयल पेंटिंग हो, देवी-देवता की थ्री डायमेंशनल तस्वीर खूबसूरत फ्रेम में मढ़वाकर गिफ्ट कर सकते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट
आजकल सुखद भविष्य के लिए बैंक से जुड़ी कोई स्कीम सर्टिफिकेट भी बहन को गिफ्ट की जा सकती है. उदाहरण के लिए रक्षाबंधन पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है. यह निवेश होने के साथ-साथ मैच्योरिटी के समय एक मोटी रकम होती है, जो बहन को सकती है.
सोने या चांदी के सिक्के
रक्षा बंधन के उपहार के स्वरूप में भाई अथवा बहन एक दूसरे को सोने या चांदी के सिक्के भी दे सकते हैं. वैसे भी इन दिनों सोने एवं चांदी की कीमतों में काफी गिरावट आई है. इन्वेस्टमेंट के नजरिये से भी यह उपहार अनमोल हो सकता है.