बारिश के मौसम में बरतें ये सावधानियां, नहीं तो झेलनी पड़ सकती हैं बीमारियां
जहां बारिश से लोगों को नया जीवन मिलता है, किसानो और आम जनता को साल भर के लिए पानी मिलता है और धरती को तृप्ति मिलती है. लेकिन बारिश सिर्फ जीवन देती नहीं बल्कि जीवन लेती भी है. बारिश में अगर संभलकर न रहा जाए तो आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. बारिश आते ही अपने साथ बीमारियां भी ले आती हैं. इन्हीं दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ता है और लोग मलेरिया के शिकार हो जाते हैं. यदि मच्छरजनित इस बीमारी से बचना हो तो सावधानी और घरेलू उपाय करें.
मुंबई में बारिश दस्तक दे चुकी है, काफी वक्त से लोगों को बारिश का बेसब्री से इन्तजार था. लंबे इन्तजार के बाद बारिश ने मुंबई में जोरदार दस्तक दे दी है. जहां बारिश से लोगों को नया जीवन मिलता है, किसानो और आम जनता को साल भर के लिए पानी मिलता है और धरती को तृप्ति मिलती है. लेकिन बारिश सिर्फ जीवन देती नहीं बल्कि जीवन लेती भी है. बारिश में अगर संभलकर न रहा जाए तो आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. बारिश आते ही अपने साथ बीमारियां भी ले आती हैं. इन्हीं दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ता है और लोग मलेरिया के शिकार हो जाते हैं. यदि मच्छरजनित इस बीमारी से बचना हो तो सावधानी और घरेलू उपाय करें. मसलन इन्हें घर के आसपास पनपने न दें. इसके लिए कुछ बातों पर जरूर गौर करें. बारिश अगर जोर से और लगातार हो रही है तो सारी गन्दगी साथ बहाकर ले जाती है. लेकिन अगर बारिश तेज नहीं और रुक रुक कर होती है तो गन्दगी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से नालियों में गन्दगी और जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा हो जाते हैं. ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rains Update 2019: मुंबई समेत कई इलाकों में झमाझम भारी बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
- घर के अगल-बगल में बारिश के पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि पानी में मलेरिया के मच्छर जमा न हो सके.
- नालियों में भरे कचरे को साफ कर दें ताकि मच्छर और मक्खियों की वजह से बीमारियां न फैले.
- अगर पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें.
- घर के कूलरों, फूलदानों और पक्षियों और कुत्ते के बर्तनों का पानी रोजाना बदलें. बर्तन सूखने के बाद उनमें पानी भरे. ताकि इनके अंदर मच्छर के अंडे न पनप पाएं.
- घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें. अगर रखें तो उल्टा करके रखें.
- डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें.
- अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें.
मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें. गोबरी के धुएं से मच्छर भगाना अच्छा देसी उपाय है.