Nag Panchami 2019: उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर का खुलता है साल में एक ही बार कपाट, सावन के तीसरे सोमवार और नाग पंचमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़

कई वर्षो बाद ऐसा संयोग आया है, जब सावन माह का सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन पड़ रही है और इसी दिन साल में एक बार उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट खुलते हैं. इस मंदिर के कपाट साल में एक ही दिन खुलते हैं. नागपंचमी के मौके पर इस मंदिर में दर्शन-पूजन करने से सर्पदोष से मुक्ति मिलती है,

सावन का महिना जिसे महादेव का भी महिना माना जाता है ( Photo Credit: Wikimedia Commons )

कई वर्षो बाद ऐसा संयोग आया है, जब सावन माह का सोमवार और नागपंचमी एक ही दिन पड़ रही है और इसी दिन साल में एक बार उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट खुलते हैं. इस मंदिर के कपाट साल में एक ही दिन खुलते हैं. नागपंचमी के मौके पर इस मंदिर में दर्शन-पूजन करने से सर्पदोष से मुक्ति मिलती है, ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रविवार रात 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोल दिए गए. इस मौके पर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत पुजारी प्रकाशपुरी महाराज विधि विधान से त्रिकाल की विशेष पूजा सपन्न हुई. पुराणों के अनुसार, इस मंदिर में नाग पंचमी के दिन पूजा करने से सर्पदोषों से मुक्ति मिलती है. हर साल हजारों की संख्या में नाग पंचमी के दिन श्रद्घालु यहां पहुंचते हैं. इस दिन श्रावण सोमवार भी है, इसलिए भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहूंचते हैं.

हर साल यहां आम दर्शनार्थियों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी भी तरह से परेशानी न हो. दर्शनार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए महाकालेश्वर एवं नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की अलग-अलग लाइन लगाई गई है. नागपंचमी के मौके पर देश के विभिन्न नाग मंदिरों में नाग देवता की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस बार नाग पंचमी का पर्व सोमवार को पड़ रहा है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया है. ज्योतिषियों के मुताबिक, ऐसा संयोग अरसे बाद बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2019: 5 अगस्त को सावन सोमवार और नाग पंचमी का बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व इस पर्व का महत्व

उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर विरलतम मंदिरों में है, जिसमें शेषनाग की छाया में शिव और पार्वती विराजे हैं. द्वादश ज्योतिìलग महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में सबसे ऊपर यानी तीसरे खंड में यह मंदिर स्थित है. ग्यारहवीं शताब्दी के इस मंदिर में नाग पर आसीन शिव-पार्वती की अतिसुंदर प्रतिमा है, जिसके ऊपर छत्र के रूप में नागदेवता अपना फन फैलाए हुए हैं. कहा जाता है कि दुनिया में यह एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां शिव और पार्वती की ऐसी अद्भुत प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर में दशमुखी नाग शैय्या पर भगवान शिव और पार्वती अपने पुत्र गणेश के साथ विराजमान हैं.

धार्मिक मान्यता है कि महादेव को खुश करने के लिए नागराज तक्षक ने कई सालों तक तपस्या की थी. नागराज की तपस्या से खुश होकर महादेव प्रकट हुए थे और नागराज को अमरत्व का वरदान दिया था. महादेव से आशीर्वाद मिलने के उपरान्त तक्षक ने शिवजी के सान्निय में वास करना शुरू कर दिया. इन्हीं कारणों से मंदिर में मूर्ति शिव तक्षक के साथ स्थापित की गई है.

Share Now

\