March 4, 2021 Horoscope: जानें कैसा रहेगा आज का दिन, किस राशि की चमकेगी किस्मत

4 मार्च 2021 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है गुरूवार यानि आज का राशिफल. मेष-आज के दिन आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मन शांत रहेगा. वृषभ-आज नया काम शुरू ना करें, विवादों से दूर रहें. बच्चों के पीछे पैसा खर्च होगा. मिथुन-आज के दिन अपनों के साथ टकराव होगा, बेकार चीजों में पैसा खर्च होगा.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : File Photo)

4 मार्च 2021 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है गुरूवार यानि आज का राशिफल-

1. मेष-आज के दिन आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मन शांत रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आज ज्यादा भावुक ना हों. नए काम के अवसर बनेंगे.

शुभ रंग-5

2. वृषभ-आज नया काम शुरू ना करें, विवादों से दूर रहें. बच्चों के पीछे पैसा खर्च होगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे. गाड़ी संभलकर चलाएं.

शुभ रंग-2

3. मिथुन-आज के दिन अपनों के साथ टकराव होगा, बेकार चीजों में पैसा खर्च होगा. आज महिलाओं से ना उलझें और समय का सदुपयोग करें. काम के लिहाज से आपका दिन अच्छा रहेगा.

शुभ रंग-8

4. कर्क- आज आप अधिकारियों से ना उलझें, फिजूलखर्च ना करें. विवादों से दूर रहें और अपने बच्चों का ख्याल रखें. माता-पिता की कोई भी बात ना टालें.जल्दबाजी से परहेज करें.

शुभ रंग-4

5. सिंह- आज क्रिएटिव कार्य करेंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. परिवार के किसी करीबी से मनमुटाव हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.

शुभ रंग-9

6. कन्या- आज के दिन आप पूरी योजना के साथ काम पूरा करेंगे, धन लाभ होगा. मायके से अच्छी खबर आज आपको मिलेगी, खराब सेहत में सुधार होगा.

शुभ रंग-1

7. तुला- आज के दिन आपको धन लाभ होगा, जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे. आपके काम की तारीफ होगी लेकिन विवादों से दूर रहें. पारिवारिक कलह से दूर रहें.

शुभ रंग-3

8. वृश्चिक-आज इनकम बढ़ेगी. सेहत अच्छी रहेगी और पूरा दिन सुखमय रहेगा. परिवार से मनमुटाव हो सकता है. किसी ने ना उलझें. हर काम में सफलता मिलेगी. प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है.

शुभ रंग-7

9. धनु- आज आप मीठी वाणी से सभी का दिल जीतेंगे, सभी कार्य पूरे होंगे. धन लाभ होगा, सेहत अच्छी रहेगी और परिवार में खुशहाली रहेगी. दोस्तों के साथ घुमने जा सकते हैं.

शुभ रंग-2

10. मकर- आज आप गलत कार्यों से दूर रहें और बेफिजूल खर्च ना करें. अपनी सेहत सुधारें और मन लगाकर काम करें. वाणी पर संयम रखें. पत्नी से विवाद हो सकता है.

शुभ रंग-6

11. कुंभ- आज आपका पैसा और मान-सम्मान बढ़ेगा. बच्चों से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी. आज के दिन माता-पिता की कोई भी बात न टालें. वाणी पर ध्यान दें.

शुभ रंग-4

12. मीन- आज सोच-समझकर बात करें, मन को शांत रखें. अपनों से साथ क्लेश हो सकता है, किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है. कोर्ट से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं.

शुभ रंग-8

Share Now

\