साल के हर फरवरी माह की पहली फरवरी को भारतीय तटरक्षक बल दिवस मनाया जाता है. यह देश की समुद्री तटों की सुरक्षा हेतु बनाया गया महत्वपूर्ण बल है, जो समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करने, समुद्री डकैती, तस्करी को रोकने, एवं समुद्री आपदाओं से बचाने का कार्य करता है. इस प्रयास में वीरता दिखाने अथवा शहादत देने वाले शूरवीरों को पहली फरवरी को सम्मानित किया जाता है. यह दिन हम भारतीयों को एक ऐसा अवसर प्रदान करता है, जिसके माध्यम से हम समुद्री सुरक्षा करने वाले जवानों के समर्पण भाव को समझ पाते हैं. आइये जानते हैं इसके सेलिब्रेशन और भारतीय तटरक्षक दिवस पर कुछ प्रेरक एवं कोट्स
भारतीय तटरक्षक बल दिवस सेलिब्रेशन
भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस कमीशनिंग के अवसर को चिह्नित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक बल दिवस मनाया जाता है. भारतीय तटरक्षक बल रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और इसका नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक करते हैं. इस अवसर पर उन बहादुर शूरवीरों (पुरुषों और महिलाओं) को याद करने के लिए भी किया जाता है, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी. इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया जाता है, जिनमें परेड, प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.
भारतीय तटरक्षक बल दिवस के कुछ रोचक और प्रेरक फैक्ट
* भारतीय तटरक्षक दिवस पर, हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जो हमारे तटों की रक्षा करते हैं और हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं.
* तटरक्षक बल सैन्य और नागरिक दोनों ही शूरवीरों का एक विशिष्ट समूह है, जो स्वतंत्रता की अग्रिम पंक्ति पर नजर रखता है.
* भारतीय तटरक्षक बल, शक्ति, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है.
* भारतीय तटरक्षक दिवस पर, उन लोगों का सम्मान करने की परंपरा है, जो हमारे तटों एवं हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं.
* वर्दी में हमारे पुरुष और महिलाएं, दुनिया भर में अच्छाई की ताकत हैं, और इसके लिए माफी मांगने की कोई बात नहीं है.
* हम यह काम इसलिए करते हैं, क्योंकि कभी-कभार कोई बिना किसी उम्मीद के बाहर निकलता है, अपने जीवन के लिए हताश होकर प्रार्थना करता है, और हमें जवाब मिलता है.
* आप जैसे जवानों शौर्य और कीर्ति
दिनों दिन बढ़ता जाएँ,
आपको भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं