नई कॉन्टेक्ट लेंस होगी कॉर्निया के इलाज में मददगार, ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने किया विकसित

आस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक नया उपचार संबंधी कांटैक्ट लेंस विकसित किया है. यह लेंस आंख की सतह पर लगी चोट के लिए एक पट्टी की तरह कार्य करता है. यह लेंस कॉर्निया में लगी चोट के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मददगार है.

कॉन्टेक्ट लेंस (Photo Credit: Pixabay)

सिडनी: आंखे व्यक्ति के शरीर का वो अहम अंग है जिससे वो इस खूबसूरत दुनिया को देखता है, लेकिन कई बार आंखों के कॉर्निया में समस्या आ जाने के कारण आंखों से कम दिखाई देता है और आंखों की तकलीफ बढ़ जाती है, लेकिन अब कॉर्निया के इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया कांटैक्ट लेंस विकसित किया है. आस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक नया उपचार संबंधी कांटैक्ट लेंस विकसित किया है. यह लेंस आंख की सतह पर लगी चोट के लिए एक पट्टी की तरह कार्य करता है.

यह लेंस कॉर्निया में लगी चोट के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार लाने में मददगार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर दामिइन हार्किन के हवाले से कहा कि इस पट्टी में कोशिकाएं होंगी, जिसमें विशेष रूप से चोट का इलाज करने वाले गुण होंगे.

इन कोशिकाओं को दाता की आंख के ऊतक से अलग किया जाएगा और इसके बाद विशेष प्रकार के कांटैक्ट लेंस के भीतरी सतह से जोड़ा जाएगा. हर्किन ने कहा कि दाता कोशिकाएं सहजता से नियमित कॉर्निया प्रत्यारोपण के बाद आम तौर पर अलग किए गए ऊतक से ली जाएंगी. यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी रहेगी लंबे समय तक सलामत, रोजाना करें ये 5 आसान काम

उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक डाटा के आधार पर हम मानते हैं कि दाता कोशिकाएं चोट ठीक करने वाले पदार्थ रिलीज करेंगी, जो आंख की सतह की मरम्मत में काम आएंगे।"

Share Now

\