COVID-19 Vaccine: इजराइल में Pfizer की वैक्सीन लेने के बाद 12 हजार से अधिक लोग हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

इजराइल में फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन लगने के बाद टेस्ट के दौरान 12,400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में 69 मरीज ऐसे भी हैं, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा शॉट भी लिया था. बता दें कि Pfizer का टीका लगाए जाने के बाद इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 189,000 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया था, जिनमें से 6.6 फीसदी लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

COVID-19 Vaccine: कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के लिए कई देशों ने वैक्सीन विकसित की है और कई देशों में लोगों को वैक्सीन लगाया भी जा रहा है. वहीं इजराइल (Israel) से खबर आ रही है कि यहां कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने वालों में 12 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल में Pfizer/BioNtech वैक्सीन लगने के बाद टेस्ट के दौरान 12,400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित (COVID-19 Positive) पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में 69 मरीज ऐसे भी हैं, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा शॉट भी लिया था. बता दें कि Pfizer का टीका लगाए जाने के बाद इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 189,000 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया था, जिनमें से 6.6 फीसदी लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए.

आपको बता दें कि इजराइल का टीकाकरण अभियान 19 दिसंबर 2020 से शुरु हुआ था, जिसमें बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कुल लोगों में से एक चौथाई लोगों को फाइजर इंक का वैक्सीन लगाया जा चुका है. इजराइल के करीब एक चौथाई लोगों ने अपना पहला टीका लगवाया और 3.5 फीसदी लोग पहले ही अपनी दूसरी खुराक पा चुके हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 वैक्सीनेशन को लेकर क्या आपके मन में भी ये 5 डर, पढ़िए और अभी दूर करिए

स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन की मानें को एक महीने पहले वैक्सीनेशन के रोलआउट होने के बाद से 9 मिलियन लोगों में से 2.2 मिलियन लोगों को टीका लगाया गया है, फिर भी देश संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से इजराइल में साढ़े पांच लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और इस संक्रमण के चलते 4,005 मरीजों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन और टीकाकरण के बावजूद संक्रमण दर में वृद्धि के लिए लोगों द्वारा नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार माना जा रहा है.

Share Now

\