Coronavirus Symptoms: व्यक्ति में खांसी और बुखार से पहले नजर आ सकते हैं कोविड-19 के ये चार लक्षण, न करें नजरअंदाज
रोगियों की बढ़ती संख्या सिरदर्द, चक्कर आना, स्ट्रोक और सतर्कता की कमी जैसे चार न्यूरोलॉजिकल लक्षणों को रिपोर्ट कर रही है. इससे पहले सूखी खांसी, गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण रोगियों में ज्यादा दिखाई दे रहे थे. अध्ययन के शोधकर्ताओं के अनुसार रोगियों ने गंध और स्वाद न आने, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई जैसे अन्य न्यूरोलॉजिकल संकेतों का उल्लेख किया.
Coronavirus Symptoms: इस साल के शुरुआत से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया में अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया था और अब यह विश्व के अधिकांश देशों को अपना शिकार बना चुका है. हम महामारी (Pandemic) वर्ष के दसवें महीने में हैं, बावजूद इसके कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी की शुरुआत में दावा किया गया था कि यह एक निमोनिया जैसी बीमारी है, जो श्वसन प्रक्रिया को बुरी तरह से प्रभावित करती है, लेकिन सच तो यह है कि कोरोना वायरस सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर को प्रभावित कर सकता है. आमतौर पर बुखार, खांसी, थकान, सांस लेने में तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, नाक बहना, गले में खराश, गंध और स्वाद न आना इस महामारी के लक्षण (Symptoms) हैं. बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ इस संक्रमण के सबसे सामान्य लक्षण है, लेकिन कुछ और भी लक्षण हैं जो बुखार व खांसी से पहले व्यक्ति में नजर आ सकते हैं.
नर्वस सिस्टम पर हमला कर सकता है कोविड-19
सामान्य कोरोना वायरस संक्रमण गले में खराश, अस्पष्टीकृत थकान से शुरू हो सकता है, लेकिन यह हमेशा नहीं होता है. कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने से पहले कई लोग सिरदर्द, गंध और स्वाद न आने जैसे अनूठे लक्षणों को रिपोर्ट कर रहे हैं. यह संकेत इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि कोविड-19 श्वसन संबंधी बीमारी से दूर है, जिसे पहले समझा गया था, क्योंकि कुछ रोगियों में कोविड-19 पूरे नर्वस सिस्टम पर हमला करता है. यह भी पढ़ें: Pandemic Fatigue: क्या है महामारी थकान? जानें कोरोना वायरस के भावनात्मक प्रभावों पर नियंत्रण पाने का आसान तरीका
कोविड-19 के चार न्यूरोलॉजिकल लक्षण
एनल्स ऑफ न्यूरोलॉजी में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, रोगियों की बढ़ती संख्या सिरदर्द, चक्कर आना, स्ट्रोक और सतर्कता की कमी जैसे चार न्यूरोलॉजिकल लक्षणों को रिपोर्ट कर रही है. इससे पहले सूखी खांसी, गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण रोगियों में ज्यादा दिखाई दे रहे थे. अध्ययन के शोधकर्ताओं के अनुसार रोगियों ने गंध और स्वाद न आने, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई जैसे अन्य न्यूरोलॉजिकल संकेतों का उल्लेख किया. अध्ययन का संचालन करने वाले शोधकर्ताओं के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति में बुखार, खांसी या सांस की समस्या जैसे लक्षण दिखाई देने से पहले ये न्यूरोलॉजिकल लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Sore Throat: गले में खराश की समस्या आम है या कोरोना वायरस संक्रमण का लक्षण? जानें ऐसी स्थिति में क्या करें
गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ हफ्तों से नए कोरोना वायरस मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही है, लेकिन केरल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़कर 67,57,132 हो गई है, जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 9,078,83 है, जबकि 57,44,694 मरीज इलाज के जरिए रिकवर हुए हैं और अब तक 1,045, 55 मरीज इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.