Coronavirus: कोरोनावायरस को लेकर 4 संदिग्ध की हुई जांच, सभी के टेस्ट पाए गए निगेटिव

चीन के बाद अब सिंगापुर दूसरे अन्य कई शहरों में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. इस बीमारी को लेकर स्वस्थ विभाग की तरफ से चीन और दूसरे ने देशों से भारत आ रहे 4 लोगों का टेस्ट करवाया गया. सरकार के साथ ही लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सभी के टेस्ट निगेटिव पाए गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर ((Photo Credits: IANS))

नई दिल्ली: चीन के बाद अब सिंगापुर दूसरे अन्य कई शहरों में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी पुष्टी की है. पड़ोसी देशों में गंभीर बीमारी का यह वायरस पाए जाने के बाद अब भारत सरकार ने भी अतिरिक्त सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है. इस बीमारी को लेकर स्वस्थ विभाग की तरफ से  चीन और दूसरे ने देशों से  भारत आ रहे 4 लोगों का टेस्ट करवाया गया. सरकार के साथ ही  लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सभी के टेस्ट निगेटिव पाए गए. हालांकि मुंबई के रहने वाले एक शख्स को राइनो नाम का एक दूसरा वायरस  जांच में पॉजिटिव पाया गया

वहीं कोरोना वायरस मामले में भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है.  भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, "अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है.  इन 96 विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं.  कोरोना वायरस से चीन में कई व्यक्तियों की मौत के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति की निकटता से समीक्षा कर रहे हैं." यह भी पढ़े: कोरोनावायरस का भारत पर मंडराया खतरा! चीन से मुंबई लौटे 2 संदिग्ध लोगों को एयरपोर्ट्स पर रोका गया

बता दें कि कोरोना वायरस  को लेकर जेनेवा में गुरुवार को हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी भी वायरस की स्थिति विकसित हो रही है.  वायरस फैलने का ठोस कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन डब्लूएचओ की प्राथमिक जांच इस वायरस को समुद्री खाद्य बाजार से जोड़ती है.  कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ जाते हैं.  यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित पशुओं में प्रवेश कर जाता है. दुर्लभ स्थिति में पशु कोरोना वायरस बढ़कर लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. ( इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\