Happy Kiss Day 2019 Wishes: किस डे पर प्यार में साथ निभाने का वादा जरूर करें, इन मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए करें विश

किस डे के मौके पर इन प्यारभरी शायरी को सुनाकर यकीनन आप अपनी प्रेमी/प्रेमिका का जीत लेंगे दिल

(Photo Credits: File Photo)

Happy Kiss Day 2019: वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के 6वें दिन को किस डे (Kiss Day) के रूप में मनाया जाता है. प्यार के इस त्यौहार को मना रहे कपल्स के लिए ये दिन भी बेहद स्पेशल होता है. हर प्रेमी/प्रेमिका को इस बात को चाह होती है कि वो अपने साथ का दिल जीत ले. किस डे पर कपल्स एक दूसरे के साथ अपने इस अटूट प्यार को महसूस करते हुए एक दूसरे को किस करते हैं.

ऐसे में इस खूबसूरत दिन पर हम आपके लिए बेहद रोमांटिक शायरी लेकर आए हैं जिसे आप अपने साथी को किस करने से पहले जरूर सुनाएं.

(Photo Credits: File Photo)

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,

देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,

एक नई शुरुआत का पैगाम हो,

मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,

जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,

करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,

चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो,

रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो.

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,

बहुत नाजुक, एक सपने की तरह हो,

जी करता है होंठों से छूकर पी जाऊ तुम्हें,

सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

मेरे प्यार का अफसाना भी है, 

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,

क्योंकि आज तो किस मांगने का बहाना भी है.

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,

आप भी चुप रहना और हम भी चुप रहेंगे,

एक- दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,

फिर एक लंबी वाली प्यारी सी किस करेंगे…

Happy Kiss Day.

(Photo Credits: File Photo)

होंठों को तेरे अपने होंठों से गीला कर दूं,

तेरे होंठों को मैं और भी रसीला कर दूं,

तू इस कदर प्यार करे कि प्यार की इन्तहा हो जाए,

तेरे लबों को चूमकर मैं तुझे और भी जोशीला कर दूं.

Happy Kiss Day.

वैलेंटाइन्स वीक पर इसी तरह की प्यारभरी रोमांटिक शायरी और खूबसूरत विशेस के लिए बने रहे लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\