Happy Valentine Day Messages 2020: वेलेंटाइन डे पर ये ख़ास हिंदी मैसेजेस, Wishes, WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Shayaris, GIF Images के जरिए भेजकर कराएं स्पेशल फील

रोमन कैलेंडर के अनुसार वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. वेलेंटाइंस डे को लोग खुशी और हर्षोल्लास से मनाते हैं, इस दिन को लोग प्यार और किस देकर मनाते हैं, लेकिन इस दिन के सच का इतिहास खून से सना हुआ है. इस दिन सेंट वेलेंटाइन को मौत की सजा दी गई थी, जिसके बाद से इस दिन को उनकी शहादत के रूप में मनाया जाता है.

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Happy Valentine Day 2020 Hindi Messages: रोमन कैलेंडर के अनुसार वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. वेलेंटाइंस डे को लोग खुशी और हर्षोल्लास से मनाते हैं, इस दिन को लोग प्यार और किस देकर मनाते हैं, लेकिन इस दिन के सच का इतिहास खून से सना हुआ है. इस दिन सेंट वेलेंटाइन को मौत की सजा दी गई थी, जिसके बाद से इस दिन को उनकी शहादत के रूप में मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे का मतलब अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजों से है. कुछ के लिए, यह दिन हार्ट शेप वेलेंटाइन डे कार्ड, फ्लावर्स या ज्वेलरी के गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड्स, रोमांटिक वेलेंटाइन डे डिनर प्लान के साथ मनाया जाता है. वहीं कुछ लोगों के लिए यह बस अपने लव वन के साथ समय बिताने और अपनी फीलिंग्स व्यक्त करने का जरिया है.

इस दिन लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट देते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. ये दिन सिर्फ प्रेमी प्रेमिका का नहीं बल्कि अपने परिवार और करीबियों के साथ बिताने का भी दिन है. वेलेंटाइन डे के दिन एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने का है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स के या मैसेज के जरिए शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप भी अपने लव वन को शायरी या मैसेज के जरिए वेलेंटाइन डे की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज के जरिए भेज सकते हैं.

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

होंठों से कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का

तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

हैप्पी वेलेंटाइन डे!

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

कसूर तो था इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठी

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी

पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी

हैप्पी वेलेंटाइन डे!

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो

सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे

हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो

हैप्पी वेलेंटाइन डे!

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा है न कांटों सा,

दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,

दोनों को एक साथ जोड़े रखता है, आखरी दम तक.

हैप्पी वेलेंटाइन डे!

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए

तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए

जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए

मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए

हैप्पी वेलेंटाइन डे!

हैप्पी वेलेंटाइन डे, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

बहुत मशहूर और सभी देशों में मनाए जाने के बाद भी कहीं भी वेलेंटाइन डे पर सरकारी छुट्टी नहीं होती है, सरकारी ऑफिस, स्टोर, स्कूल आदि हमेशा की तरह खुले होते हैं. होटल्स और रेस्टोरेंट में रोज की बजाय ज्यादा भीड़ होती है. क्योंकि इस दिन जोड़े एक साथ शाम को ऑफिस के बाद डिनर डेट पर जाते हैं.

Share Now

\