Uttarayan 2025 HD Images: हैप्पी उत्तरायण! इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और Photo Wishes के जरिए दें बधाई

मकर संक्रांति को गुजरात में उत्तरायण और उसके अगले दिन को वासी उत्तरायण कहा जाता है. इस पर्व का लुत्फ उठाने के लिए लोग छतों पर आकर आसमान में जमकर पतंगबाजी करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो विशेज के जरिए अपनों से हैप्पी उत्तरायण कह सकते हैं.

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

Uttarayan 2025 HD Images: देशभर में आज (14 जनवरी 2025) मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे गुजरात (Gujarat) में उत्तरायण (Uttarayan) के नाम से बहुत हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. गुजरात में उत्तरायण को लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति यानी उत्तरायण के दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़कर अपने पुत्र शनि देव की मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन सूर्य देव उत्तरायण होते हैं, इसलिए इसका विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि सूर्य के उत्तरायण से देवताओं के दिन शुरु होते हैं, जबकि दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि माना जाता है, इसलिए सूर्य के उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है.

मकर संक्रांति को गुजरात में उत्तरायण और उसके अगले दिन को वासी उत्तरायण कहा जाता है. इस पर्व का लुत्फ उठाने के लिए लोग छतों पर आकर आसमान में जमकर पतंगबाजी करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो विशेज के जरिए अपनों से हैप्पी उत्तरायण कह सकते हैं.

1- उत्तरायण की शुभकामनाएं

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

2- उत्तरायण की हार्दिक बधाई

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी उत्तरायण

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

4- शुभ उत्तरायण

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

5- उत्तरायण 2025

उत्तरायण 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि एक साल को दो भागों में बांटा गया है, जिसे अयन कहा जाता है. दरअसल, एक साल में सूर्य देव अपनी स्थिति में दो बार परिवर्तन करते हैं, जिसे दक्षिणायन और उत्तरायण कहा जाता है. जब सूर्य देव कर्क से धनु राशि तक की यात्रा करते हैं तो उस अवधि को दक्षिणायन कहा जाता है, वहीं जब सूर्यदेव मकर राशि से मिथुन राशि तक की यात्रा करते हैं, उस दौरान की अवधि को उत्तरायण कहते हैं. इस दिन गंगा या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान के बाद तिल से बनी चीजों का दान करना विशेष फलदायी माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन लोग तिल और गुड खाकर अपने साथ-साथ दूसरों की भी मुंह मीठा करवाते हैं.

Share Now

\