Universal Children’s Day 2021 Wishes: यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे पर इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, Images के जरिए दें शुभकामनाएं
सार्वभौमिक बाल दिवस बच्चों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने बच्चों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस को शेयर कर सकते हैं और उन्हें सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Universal Children’s Day 2021 Wishes In Hindi: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) मनाया जाता है, जिसे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की जयंती पर मनाया जाता है. वहीं दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस (International Children's Day) 1 जून को मनाया जाता है, जबकि सार्वभौमिक बाल दिवस यानी यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे (Universal Children's Day) हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है. यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे का मकसद दुनिया भर में बाल कल्याण में सुधार करना है. इस दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इसके साथ ही बच्चों के लिए मजेदार गतिविधियां और बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. दरअसल, साल 1954 से यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे बाल कल्याण की दिशा में काम करता आ रहा है.
सार्वभौमिक बाल दिवस बच्चों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने बच्चों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस को शेयर कर सकते हैं और उन्हें सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
2- मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
3- एक बचपन का वो जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती थी चांद को पाने की,
लेकिन दिल तो तितली का दीवाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
4- रोने की वजह ना थी,
ना कोई हंसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
5- हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका एहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि साल 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर को बाल अधिकारों की घोषणा की थी और साल 1989 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाया था. बात करें भारत की तो यहां साल 1964 से बाल दिवस को 14 नवंबर को मनाया जाने लगा, जो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है. दरअसल, नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था, इसलिए उनकी जयंती पर इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया.