Ugadi 2020 Wishes: तेलुगु नववर्ष उगादी पर भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Wallpapers और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
उगादी का त्योहार हर साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए लोग खास तैयारियां भी करते हैं. एक-दूसरे को पर्व की बधाई भी देते हैं. आप भी तेलुगु नववर्ष के इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, इमेज, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए उगादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Ugadi 2020 Wishes In Hindi: दक्षिण भारत (South India) में वैसे तो कई त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन उगादी (Ugadi) यानी नव संवत्सर की यहां अलग ही धूम देखने को मिलती है. उगादी यानी तेलुगु नववर्ष (Telugu New Year) के इस त्योहार को दक्षिण भारत के कर्नाटक (Karnataka) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, उगादी शुभ और भाग्यशाली त्योहार है. यही वजह है कि नववर्ष की शुरुआत के प्रतीक उगादी पर्व को शुभ मुहूर्त के तौर पर भी जाना जाता है, इसलिए लोग इस दिन नए कार्यों का शुभारंभ करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा (Lord Brahma) ने संसार की रचना की थी, इसी दिन भगवान राम (Lord Rama) मे दक्षिण की प्रजा को बालि के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी और इसी दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मत्स्य अवतार धारण किया था, इसलिए इसे हिंदू नववर्ष की शुरूआत का दिन माना जाता है.
उगादी का त्योहार हर साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने के लिए लोग खास तैयारियां करते हैं, एक-दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं. आप भी तेलुगु नववर्ष के इस खास अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, इमेज, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए उगादी की शुभकामनाएं (Ugadi 2020 Wishes) दे सकते हैं.
1- प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से उगादी की बधाई.
हैप्पी उगादी
2- शुभ हो नया साल आपका,
ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका,
जैसे आसमान में उड़ती पतंग,
वैसे ही उगादी लाए जीवन में नई उमंग.
हैप्पी उगादी
3- छोटों को करो प्यार,
बड़ों को दो सम्मान,
यह संकल्प लेकर,
मनाओ उगादी का त्योहार.
हैप्पी उगादी
4- पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार,
ऐसा सजता है उगादी का त्योहार.
हैप्पी उगादी
5- खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए,
घर आपके भगवान आएं,
करके कृपा आप पर अपनी,
हसरतें सारी आपकी पूरी करें.
हैप्पी उगादी
गौरतलब है कि जहां दक्षिण भारत में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन नववर्ष के तौर पर उगादी का त्योहार मनाया जाता है, उसी तरह महाराष्ट्र और गोवा समेत दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है, जिसमें चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.