Slap Day 2024 Wishes: स्लैप डे के इन फनी हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris, Facebook Greetings के जरिए मजाकिया अंदाज में दें शुभकामनाएं

एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आप अपने धोखेबाज पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उनसे नाराज हैं, इसके साथ ही स्लैप डे के संदेशों के जरिए भी आप उन्हें सबक सिखाते हुए इस दिन को मना सकते हैं. स्लैप डे पर आप इन फनी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए मजाकिया अंदाज में पार्टनर या दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Happy Slap Day 2024 Wishes in Hindi: वैंलेटाइन डे (Valentine's Day) सेलिब्रेशन के साथ ही 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का समापन होने को है. प्यार के महापर्व के समापन के साथ ही अब एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) की शुरुआत हो रही है है. एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap Day) के साथ होती है और इसका समापन 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ होता है. कहा जाता है कि जो कपल अपने पार्टनर से खुश नहीं होते हैं वो एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. एंटी-वैलेंटाइन वीक का प्यार और रोमांस से कोई लेना-देना नहीं है. स्लैप डे पर आप अपने पार्टनर को स्लैप कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी मर्यादा में रहकर ही एंटी-वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करना चाहिए. इस दिन कपल्स अपनी भड़ास निकालते हैं, लेकिन अपने दोस्तों, पार्टनर और प्रियजनों के साथ एंटी-वैलेंटाइन वीक के हर दिन को मजेदार अंदाज में भी सेलिब्रेट किया जा सकता है.

एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आप अपने धोखेबाज पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उनसे नाराज हैं, इसके साथ ही स्लैप डे के संदेशों के जरिए भी आप उन्हें सबक सिखाते हुए इस दिन को मना सकते हैं. स्लैप डे पर आप इन फनी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए मजाकिया अंदाज में पार्टनर या दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- खुद को आईने में देखो और,

अपने आप को थप्पड़ मारो,

आपको उस दर्द का एहसास होगा,

जो आपने मुझे दिया है...

स्लैप डे की शुभकामनाएं

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- एक जोरदार थप्पड़ से,

अच्छे-अच्छों की आशिकी उतर जाती है.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- एक थप्पड़ सबसे अच्छी दवा है,

जिसका इस्तेमाल लड़के के दिमाग से,

प्यार के पागलपन को...

दूर करने के लिए किया जा सकता है.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- आज स्लैप डे है.

जिससे आप नाराज हैं,

उसके पास जाएं और,

कस के एक थप्पड़ लगाएं.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- अगर उन्होंने आपके साथ,

वैलेंटाइन डे नहीं मनाया,

तो सोचिए मत...

आज स्लैप डे मना लीजिए.

स्लैप डे की शुभकामनाएं

स्लैप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि एंटी-वैलेंटाइन वीक को 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है. इस दौरान स्लैप डे, किक डे (Kick Day), परफ्यूम डे (Perfume Day), फ्लर्टिंग डे (Flirting Day), कन्फेशन डे (Confession Day), मिसिंग डे (Missing Day) और ब्रेकअप डे (Break up Day) मनाया जाता है. कपल एंटी-वैलेंटाइन वीक के हर दिन को फनी अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं और जिन्हें अपने पार्टनर से धोखा मिला है वो उनकी बेवफाई के लिए सबक सिखाते हैं.

Share Now

\