Sharad Navratri 2021 Greetings: शारदीय नवरात्रि पर इन भक्तिमय WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Messages, HD Images के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं
आज पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम मची है और हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आप भी शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन भक्तिमय ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस और एचडी इमेजेस भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sharad Navratri 2021 in Hindi Greetings: हिंदुओं की विशेष आस्था के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की आज (7 अक्टूबर 2021) से शुरुआत हो गई है और हर किसी पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. मां दुर्गा के 9 दिव्य रूपों की उपासना के इस महापर्व को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युद्ध चला था और दसवें दिन देवी दुर्गा ने उसका संहार किया था, इसलिए नवरात्रि (Navratri) को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना करने के बाद दसवें दिन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है.
आज पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम मची है और हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. ऐसे में इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आप भी शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन भक्तिमय ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस और एचडी इमेजेस भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां भरती झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
2- नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले.
जय माता दी!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
3- माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है.
जय माता दी!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
4- दूर की सुनती हैं,
मां पास की सुनती हैं,
मां तो आखिर मां हैं,
मां तो हर मजबूर की सुनती हैं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
5- मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,
मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
जय माता दी!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना की जाती है. दरअसल, हिंदू धर्म में किसी भी अनुष्ठान के दौरान कलश स्थापना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए नवरात्रि या अन्य किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान कलश स्थापना की जाती है. कलश को सुख-समृद्धि, खुशहाली और शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसकी स्थापना की जाती है. मान्यता है कि नवरात्रि में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है.