Sawan Shivratri 2024 Wishes: शुभ सावन शिवरात्रि! इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की उपासना करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करने से भी महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और साधक के जीवन की सभी समस्याओं को हल करते हैं. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से शुभ सावन शिवरात्रि कह सकते हैं.

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

Sawan Shivratri 2024 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन का पावन महीना देवों के देव महादेव (Mahadev) को अत्यंत प्रिय है, जिसका तमाम शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन महीने (Sawan Month) की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरु हो जाती है, जिसका समापन सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) पर होता है. कांवड़िए पैदल यात्रा करके कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और सावन शिवरात्रि के दिन उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं. इसके साथ ही शिवरात्रि तिथि पर चारों प्रहर में शिव जी की पूजा करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन शिवरात्रि सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है, जो इस साल 2 अगस्त को पड़ रही है.

सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की उपासना करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करने से भी महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और साधक के जीवन की सभी समस्याओं को हल करते हैं. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से शुभ सावन शिवरात्रि कह सकते हैं.

1- कण-कण में शिव हैं,
हर जगह में शिव हैं,
वर्तमान भी शिव हैं,
और भविष्य भी शिव हैं.
शुभ सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

2- भोले बाबा की पूजा करेंगे,
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे.
शुभ सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

3- मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा तुझे, मैं श्मशान मे जलने के बाद...
शुभ सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

4- विष पीने का आदी मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है,
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डूबा-डूबा वो मेरा भोला है.
हर-हर महादेव!
शुभ सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

5- शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
शुभ सावन शिवरात्रि

सावन शिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार, सावन प्रदोष और सावन शिवरात्रि पर व्रत रखकर देवाधि देव महादेव (Mahadev) की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वैसे तो हर महीने की मासिक शिवरात्रि भी महादेव को समर्पित है, लेकिन सावन मास की शिवरात्रि विशेष मानी जाती है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गंगाजल इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए, फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, पान, सुपारी, अक्षत इत्यादि अर्पित करना चाहिए. शिवलिंग के सामने घी का दीपक प्रज्जवलित करके उन्हें फल या मिठाई का भोग अर्पित करना चाहिए. सावन शिवरात्रि पर चारों प्रहर में महादेव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

Share Now

\