Sawan 2024 Messages: हैप्पी सावन! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes और Photos
सावन में भोलेनाथ के साथ पूरे शिव परिवार की आराधना करने से महादेव और उनके पूरे परिवार की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों को धन-दौलत, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन मास की शुरुआत के साथ ही आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटोज को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी सावन कहकर विश कर सकते हैं.
Sawan 2024 Messages in Hindi: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) के सबसे प्रिय सावन मास (Sawan Maas) की शुरुआत होते ही हर किसी पर महादेव (Mahadev) की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और हर कोई उनकी भक्ति में सराबोर हो जाता है. सावन के पूरे महीने में देशभर के तमाम शिव मंदिरों (Shiv Temples) में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. शिवालयों में देवों के देव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. शिवलिंग (Shivling) का जलाभिषेक करने के साथ ही उस पर बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, गंगाजल, दूध, भस्म, शहद इत्यादि अर्पित किए जाते हैं. इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है, जबकि इसका समापन 19 अगस्त 2024 को सावन पूर्णिमा के साथ होगा. यहां उससे भी खास बात तो यह है सावन महीने के पहले दिन ही सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है.
ऐसी मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ के साथ पूरे शिव परिवार की आराधना करने से महादेव और उनके पूरे परिवार की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों को धन-दौलत, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन मास की शुरुआत के साथ ही आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटोज को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी सावन कहकर विश कर सकते हैं.
कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने जो भक्तिभाव के साथ महादेव की उपासना करता है, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. यही वजह है कि भगवान शिव के तमाम भक्त साल भर बेसब्री से सावन के आने का इंतजार करते हैं.