Papmochani Ekadashi 2021 Wishes: पापमोचनी एकादशी की शुभकामनाएं! भेजें ये मनमोहक HD Images, WhatsApp Stickers, Greetings और Wallpapers
पापों को हरने वाली पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई संदेश न भेजें ऐसा कैसे हो सकता है? इस अति पावन पर्व पर पर आप पापमोचनी एकादशी के विशेज, भगवान विष्णु के मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Papmochani Ekadashi 2021 Wishes in Hindi: आज (07 अप्रैल 2021) पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi) मनाई जा रही है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी पापमोचनी एकादशी कहलाती है, जिसे पापों को हरने वाली एकादशी माना जाता है. वैसे तो सभी एकादशी तिथियां भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को अत्यंत प्रिय है, लेकिन पापमोचनी एकादशी का व्रत (Papmochani Ekadashi Vrat) करने से भक्तों को श्रीहरि की कृपा तो प्राप्त होती ही है, साथ ही उन्हें समस्त पापों से भी मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत रखकर भक्त विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से ब्रह्म हत्या, सुवर्ण चोरी, सुरापान, गुरुपत्नी गमन जैसे महापापों से मुक्ति मिलती है.
पापों को हरने वाली पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई संदेश न भेजें ऐसा कैसे हो सकता है? इस अति पावन पर्व पर आप पापमोचनी एकादशी के विशेज, भगवान विष्णु के मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- पापमोचनी एकादशी 2021
2- पापमोचनी एकादशी 2021
3- पापमोचनी एकादशी 2021
4- पापमोचनी एकादशी 2021
5- पापमोचनी एकादशी 2021
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सभी कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. माना जाता है कि जो विधि-विधान से इसका व्रत और पूजन करता है उसे बड़े-बड़े यज्ञों के समान फल मिलता है. इस व्रत का फल हजार गायों के दान के बराबर माना गया है. आप सभी को पापमोचनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.