National Sisters' Day 2021 HD Images: सिस्टर्स डे पर इन मनमोहक WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Photos, GIFs, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

आज यानी 1 अगस्त 2021 को बहनों को समर्पित नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है और लोग अपनी बहनों के प्रति अपने-अपने अंदाज़ में प्यार और सम्मान जाहिर कर रहे हैं, इसके लिए आप प्यार भरे शुभकामना संदेशों की मदद भी ले सकते हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटोज, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

National Sisters' Day 2021 HD Images: दुनिया में वैसे तो कई रिश्ते निभाए जाते हैं, लेकिन उनमें भाई-बहन (Brother-Sister) या बहन-बहन (Sister-Sister) के रिश्ते को बेहद खूबसूरत और अटूट माना जाता है. कई लोगों के लिए उनकी बहन एक गाइड, एक सच्ची दोस्त और क्राइम पार्टनर होती है. ऐसे में इस खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे (National Sister's Day) मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत जैसे देशों में राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशनल सिस्टर्स डे को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन उन तमाम बहनों (Sisters) को समर्पित होता है जो अपने सिबलिंग्स (Siblings)  का माता-पिता की तरह ख्याल रखती हैं. इस दिन बहनों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के अलावा उन्हें स्पेशल गिफ्ट्स या सरप्राइज देकर खास होने का एहसास दिलाया जाता है.

आज यानी 1 अगस्त 2021 को बहनों को समर्पित नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है और लोग अपनी बहनों के प्रति अपने-अपने अंदाज़ में प्यार और सम्मान जाहिर कर रहे हैं, इसके लिए आप प्यार भरे शुभकामना संदेशों की मदद भी ले सकते हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटोज, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सिस्टर्स डे 2021

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- सिस्टर्स डे 2021

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- सिस्टर्स डे 2021

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

4- सिस्टर्स डे 2021

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- सिस्टर्स डे 2021

सिस्टर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि नेशनल सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप अपनी सगी बहन के अलावा कजिन सिस्टर या सिस्टर इन लॉ के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. शुभकामना संदेशों को भेजने के अलावा आप उन्हें कोई खास गिफ्ट या स्पेशल सरप्राइज देकर भी उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं और उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं.

Share Now

Tags

festivals and events Happy National Sisters’ Day 2021 Happy National Sisters’ Day Wishes Happy Sisters Day Happy Sisters' Day 2021 National Sisters Day National Sisters' Day 2021 National Sisters’ Day HD Images National Sisters’ Day Images National Sisters’ Day Messages National Sisters’ Day Wishes Sister Sisters Day 2021 Sisters Day Greetings Sisters' Day Sisters’ Day Hindi Messages Sisters’ Day Hindi Wishes Sisters’ Day Images Sisters’ Day Photos Sisters’ Day Wishes नेशनल सिस्टर्स डे नेशनल सिस्टर्स डे 2021 नेशनल सिस्टर्स डे हिंदी मैसेजेस नेशनल सिस्टर्स डे हिंदी विशेज बहन बहनों का प्यार सिस्टर्स डे इमेज सिस्टर्स डे ग्रीटिंग्स सिस्टर्स डे जीआईएफ सिस्टर्स डे फोटोज सिस्टर्स डे मैसेज सिस्टर्स डे विशेज सिस्टर्स डे वॉलपेपर्स सिस्टर्स डे हिंदी मैसेजेस सिस्टर्स डे हिंदी विशेज सिस्टर्स स्पेशल हैप्पी नेशनल सिस्टर्स डे हैप्पी नेशनल सिस्टर्स डे 2021 हैप्पी सिस्टर्स डे हैप्पी सिस्टर्स डे 2021 हैप्पी सिस्टर्स डे इमेज हैप्पी सिस्टर्स डे ग्रीटिंग्स हैप्पी सिस्टर्स डे जीआईएफ हैप्पी सिस्टर्स डे फोटोज हैप्पी सिस्टर्स डे मैसेज हैप्पी सिस्टर्स डे विशेज हैप्पी सिस्टर्स डे वॉलपेपर्स

\