Narasimha Jayanti 2023 Greetings: शुभ नरसिंह जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers

वैशाख शुक्ल चतुर्दशी के दिन ही भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लिया था, तब से इस दिन नरसिंह जयंती मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस पावन तिथि पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों से शुभ नरसिंह जयंती कह सकते हैं

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

Narasimha Jayanti 2023 Greetings: इस साल नरसिंह जयंती (Narsingh Jayanti) का त्योहार 4 मई 2023 को मनाया जा रहा है, जिसे नरसिम्हा जयंती (Narasimha Jayanti) या नृसिंह जयंती भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को यह त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, हिरण्यकश्यप ने भगवान ब्रह्मा की तपस्या करके देवता, मनुष्य, अस्त्र-शस्त्र या पशु आदि से न मरने का वरदान प्राप्त किया था. ब्रह्मा जी से यह वरदान प्राप्त करने के बाद वो अपनी पूजा करवाने लगा और जो भगवान की पूजा करता था, उसे कठोर दंड देने लगा. हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद (Prahlad) भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के परम भक्त थे और वो श्रीहरि की भक्ति करते थे, इसलिए हिरण्यकश्यप उसे तरह-तरह के कष्ट देने लगा. ऐसे में अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु खंभे के भीतर से नृसिंह के रूप में प्रकट हुए और उन्होंने क्षण भर में हिरण्यकश्यप को अपनी जांघों पर लेते हुए उसके सीने को अपने नाखूनों से फाड़कर उसका अंत कर दिया. कहा जाता है कि तब से नृसिंह जयंती मनाने की परंपरा चली आ रही है.

कहा जाता है कि वैशाख शुक्ल चतुर्दशी के दिन ही भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लिया था, तब से इस दिन नरसिंह जयंती मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस पावन तिथि पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों से शुभ नरसिंह जयंती कह सकते हैं.

1- नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

2- नरसिंह जयंती का हार्दिक बधाई

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

3- शुभ नरसिंह जयंती

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी नरसिंह जयंती

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

5- नरसिंह जयंती 2023

नरसिंह जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह का आधा शरीर मानव और आधा शरीर सिंह का है, इसलिए इन्हें नृसिंह कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान नरसिम्हा की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर न सिर्फ अपने भक्त की रक्षा की थी, बल्कि उन्होंने हिरण्यकश्यप का वध करके बुराई का नाश भी किया था, इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व भी माना जाता है.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Narasimha Jayanti Greetings Happy Narasimha Jayanti Images Happy Narasimha Jayanti Messages Happy Narasimha Jayanti Wallpapers Happy Narasimha Jayanti Wishes Happy Narsingh Jayanti Happy Narsingh Jayanti 2023 Narasimha Jayanti Narasimha Jayanti 2023 Narasimha Jayanti Greetings Narasimha Jayanti Hindi Messages Narasimha Jayanti Hindi Wishes Narasimha Jayanti Images Narasimha Jayanti Messages Narasimha Jayanti Quotes Narasimha Jayanti Wallpapers Narasimha Jayanti Wishes Narsingh Jayanti Narsingh Jayanti 2023 Narsingh Jayanti Greetings Narsingh Jayanti Images Narsingh Jayanti Messages Narsingh Jayanti Wishes नरसिंह जयंती नरसिंह जयंती 2023 नरसिंह जयंती इमेज नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं नरसिंह जयंती कोट्स नरसिंह जयंती ग्रीटिंग्स नरसिंह जयंती बधाई नरसिंह जयंती मैसेज नरसिंह जयंती विशेज नरसिंह जयंती वॉलपेपर्स नृसिंह जयंती नृसिंह जयंती 2023 नृसिंह जयंती इमेज नृसिंह जयंती की शुभकामनाएं नृसिंह जयंती ग्रीटिंग्स नृसिंह जयंती बधाई नृसिंह जयंती मैसेज नृसिंह जयंती विशेज नृसिंह जयंती वॉलपेपर्स नृसिंह जयंती शुभकामना संदेश नृसिंह जयंती हार्दिक बधाई हैप्पी नरसिंह जयंती हैप्पी नृसिंह जयंती

\