Narali Purnima 2021 Wishes & Images: हैप्पी नारियली पूर्णिमा! अपनों संग शेयर करें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers और HD Photos
सावन पूर्णिमा को मछुआरे नारियली पूर्णिमा के तौर पर मनाते हैं. इसके साथ ही इस दिन की एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस पावन अवसर पर आप इन आकर्षक विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी फोटोज को भेजकर हैप्पी नारियली पूर्णिमा कह सकते हैं.
Narali Purnima 2021 Wishes & Images: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास की पूर्णिमा को सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima), श्रावणी पूर्णिमा (Shravani Purnima) और नारियली पूर्णिमा (Narali Purnima) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. सावन पूर्णिमा को देशभर में लोग अपनी-अपनी मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन जहां उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाता है, वहीं दक्षिण भारत में इसे नारियली पूर्णिमा और अवनी अवित्तम के तौर पर मनाया जाता है. मध्य भारत में इसे कजरी पूनम और गुजरात में इसे पवित्रोपना के तौर पर मनाया जाता है. वहीं सावन पूर्णिमा के दिन मोक्षदायिनी गंगा के अलावा अन्य पवित्र नदियों में स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व बताया जाता है.
सावन पूर्णिमा को मछुआरे नारियली पूर्णिमा के तौर पर मनाते हैं. इसके साथ ही इस दिन की एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. इस अवसर पर आप अपने प्रियजनों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस पावन अवसर पर आप इन आकर्षक विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और एचडी फोटोज को भेजकर हैप्पी नारियली पूर्णिमा कह सकते हैं.
1- नारियली पूर्णिमा 2021
2- नारियली पूर्णिमा 2021
3- नारियली पूर्णिमा 2021
4- नारियली पूर्णिमा 2021
5- नारियली पूर्णिमा 2021
गौरतलब है कि सावन पूर्णिमा यानी नारियली पूर्णिमा के दिन मछुआरे समंदर में अपनी नाव उतारकर काम शुरु करते हैं, लेकिन नाव को समंदर में उतारने से पहले मछुआरे वरुण देव की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान वो समंदर में नारियल अर्पित करते हैं, ताकि समुद्र में उतरने के बाद कोई बाधा या संकट न आए. वरुण देव को प्रसन्न करने के लिए मछुआरों के साथ-साथ अन्य लोग भी समंदर में नारियल अर्पित कर नारियली पूर्णिमा का त्योहार मनाते हैं.