Missing Day 2024 Messages: हैप्पी मिसिंग डे! इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई
मिसिंग डे पर अपने एक्स या दोस्त के लिए आप अपनी भावनाओं का इजहार करके इस दिन को मना सकते हैं. इस दिन आप उनके साथ बिताए अच्छे पलों की यादों के बारे में उन्हें बताकर यह एहसास दिला सकते हैं कि वो आपने जीवन में आज भी कितनी एहमियत रखते हैं. इसके साथ ही इन हिंदी मैसेजेस, शायरीज, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए उन्हें हैप्पी मिसिंग डे कहकर बधाई दे सकते हैं.
Missing Day 2024 Messages in Hindi: आज (20 फरवरी 2024) वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है, जो मिसिंग डे को समर्पित है. अगर आपका पार्टनर या बेहद करीबी दोस्त आपसे बेहद दूर है और आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो मिसिंग डे पर आप उन तक अपनी भावनाओं को आसानी से पहुंचा सकते हैं. इसके साथ ही आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. दरअसल, कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण न चाहते हुए भी रिलेशनशिप में दूरियां आ जाती हैं, जिसके कारण रिश्ते में ब्रेकअप जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में पार्टनर या बेस्ट फ्रेंड के साथ बिताए यादगार लम्हे फिर से उन्हें करीब लाने में मदद मददगार होते हैं. इसके अलावा अगर आपसे किसी का रिश्ता खत्म हो गया है और वो आगे बढ़ गया है, तब भी मिसिंग डे पर आप उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि आप उन्हें आज भी कितना मिस करते हैं.
मिसिंग डे पर अपने एक्स या दोस्त के लिए आप अपनी भावनाओं का इजहार करके इस दिन को मना सकते हैं. इस दिन आप उनके साथ बिताए अच्छे पलों की यादों के बारे में उन्हें बताकर यह एहसास दिला सकते हैं कि वो आपने जीवन में आज भी कितनी एहमियत रखते हैं. इसके साथ ही इन हिंदी मैसेजेस, शायरीज, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए उन्हें हैप्पी मिसिंग डे कहकर बधाई दे सकते हैं.
1- हम शिकायत नहीं करते जमाने से कोई,
गर मान जाता मनाने से कोई,
फिर किसी को याद करता ना कोई,
अगर भूल जाता भूलने से कोई.
हैप्पी मिसिंग डे
2- कहां खो गए हैं आप,
या सो गए हैं आप,
बेवफा तो लगते नहीं थे पहले,
क्या अब हो गए हैं आप.
हैप्पी मिसिंग डे
3- गम ने हसने न दिया,
जमाने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया.
हैप्पी मिसिंग डे
4- हम तुम्हे याद करेंगे,
तुम हमें याद करना,
देखते हैं हिचकियां किसे आती है.
हैप्पी मिसिंग डे
5- कदमों की दूरी से दिलों के फासले नहीं बढ़ते,
दूर होने से एहसास नहीं मरते,
कुछ कदमों का फासला ही सही हमारे बीच,
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते.
हैप्पी मिसिंग डे
गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद प्यार में धोखा खाए या फिर सिंगल लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. मिसिंग डे एंटी-वैलेंटाइन वीक के छठे दिन मनाया जाता है. यह दिन उनके लिए बेहद खास है, जिनका ब्रेकअप हो चुका है या फिर किसी वजह से उनके प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट आ गई है. इस दिन को आप अपने दोस्तों और परिवार के उन लोगों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं जो आपसे दूर हैं. आप इन शुभकामना संदेशों के जरिए उन्हें मिसिंग डे की बधाई दे सकते हैं.