Makar Sankranti 2021 Wishes: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
Makar Sankranti 2021 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) नए साल का पहला त्योहार है और यह पर्व इस साल 14 जनवरी को मनाया जाएगा. माना जाता है कि इसी दिन सूर्य देव (surya Dev) धनु राशि से निकलकर अपने पुत्र शनि (Shani) की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूर्य देव स्वयं अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए उनके घर जाते हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. हालांकि इस साल शनि देव अपनी स्वराशि यानी मकर में ही विराजमान हैं, इसलिए इस संक्रांति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्य उत्तरायण (Uttarayan) होते हैं, जिसे देवताओं का दिन माना जाता है, जबकि दक्षिणायन रात को कहा जाता है. सूर्य के उत्तरायण के साथ मौसम में परिवर्तन आता है और सर्दियां कम होने लगती हैं.
मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से साथ ही जरूरतमंदों को दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसका पुण्यफल कई जन्मों तक मिलता है. इस दिन तिल-गुड़ के लड्डू खाए जाते हैं और एक-दूसरे को बधाइयां दी जाती है. आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- बासमती चावल हो और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
इसके साथ हो अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको खिचड़ी का ये भीना त्योहार...
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
2- तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिए,
पतंगों की तरह आकाश मे बुलंदी पाइए,
और अपनी मेहनत की डोर से,
उस बुलंदी को संभालकर रखिए.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
3- तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग,
और भर ले आकाश में अपने रंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
4- मुंगफली की खुशबू,
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और,
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको,
यह पावन त्योहार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
5- मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप के लिए लाया मकर संक्रांति.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सनातन धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व बताया जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान, जप, तप और दान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है. इस बार मकर संक्रांति पर जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब पांच ग्रहों का अद्भुत संयोग बनेगा, जिसमें सूर्य, बुध, गुरु, चंद्रमा और शनि शामिल होंगे. ग्रहों के अद्भुत संयोग इस पर्व को और भी शुभ बना रहे हैं.