Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती के इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

महावीर जयंती के दिन जैन धर्म के अनुयायी प्रभातफेरी निकालते हैं और भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकालकर उनके जन्मोत्सव को मनाते हैं. इसके अलावा रजत और स्वर्ण कलश से भगवान महावीर का अभिषेक किया जाता है, शुभकामना संदेश शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को महावीर जयंती शुभकामनाएं दे सकते हैं.

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Mahavir Jayanti 2024 Wishes in Hindi: भगवान महावीर (Bhagwan Mahavir) को जैन धर्म का 24वां तीर्थंकर माना जाता है, जिनकी जयंती (Mahavir Jayanti) इस साल 21 अप्रैल 2024, रविवार को मनाई जा रही है. भगवान महावीर के जन्मोत्सव को जैन धर्म के लोग बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, क्योंकि इसे जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान महावीर का जन्म हुआ था. हालांकि उनका जन्म वर्ष विवादित है. श्वेताबंर जैनियों के अनुसार, महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में हुआ था, जबकि दिगंबर जैन 615 ईसा पूर्व को उनका जन्म वर्ष मानते हैं. वैशाली गणतंत्र के क्षत्रिय कुंडलपुर में राजा सिद्धार्थ के घर उनकी पत्नी रानी त्रिशला के गर्भ से भगवान महावीर का जन्म हुआ था. उनके जन्म के दौरान हिंसा, पशु बलि, जातिगत भेदभाव जैसी चीजें चरम पर थीं.

महावीर जयंती के दिन जैन धर्म के अनुयायी प्रभातफेरी निकालते हैं और भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकालकर उनके जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसके अलावा रजत और स्वर्ण कलश से भगवान महावीर का अभिषेक किया जाता है, शुभकामना संदेश शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को महावीर जयंती शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- अगर किसी से कुछ सीखा है तो इन लोगों से सीखा...

सेवा- श्रवण से,

मर्यादा- राम से,

अहिंसा- बुद्ध से,

मित्रता- कृष्ण से,

लक्ष्य- एकलव्य से,

दान- कर्ण से,

तपस्या- महावीर से...

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,

नवकार हमारी शान है,

महावीर जैसा नायक पाया,

जैन हमारी पहचान है.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

 3- अरिहंत की बोली, सिद्धों का सार,

आचार्यों का पाठ, साधुओं का साथ,

सत्य और अहिंसा का प्रचार,

मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- क्रोध को शांति से जीते,

दुष्ट को साधुता से जीते,

कृपण को दान से जीते,

असत्य को सत्य से जीते.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- महावीर जिनका नाम है,

पालीताना जिनका धाम है,

अहिंसा जिनका नारा है,

ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

भगवान महावीर के माता-पिता ने जन्म के बाद उनका नाम वर्धमान रखा था. उन्होंने 30 साल की उम्र में राज वैभव और सांसारिक मोहमाया का त्याग करते हुए संन्यास ले लिया था. भगवान महावीर ने जैन धर्म के मूल सिद्धांत बताए थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में अहिंसा और आध्यात्मिक स्वतंत्रता का प्रचार किया और इंसानों को सभी जीवों का सम्मान व आदर करने की शिक्षा दी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षाओं और प्रवचनों के जरिए मनुष्यों का सही मार्गदर्शन किया. माना जाता है कि 72 साल की उम्र में उन्हें निर्वाण प्राप्त हुआ था.

Share Now

\