Mahashivratri 2023 Greetings: महाशिवरात्रि की इन हिंदी Messages, Wishes, Quotes, Photo SMS, GIF Images के जरिए शिव भक्तों को दें बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2023 Greetings in Hindi: वैसे तो हर महीने शिवरात्रि (Shivratri) मनाई जाती है, लेकिन महाशिवरात्रि (Mahashivratri) साल में एक बार आती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है और आज (18 फरवरी 2023) देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे शिव और शक्ति की मिलन की रात कहा जाता है, क्योंकि इसी पावन तिथि पर भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था. पौराणिक कथा के अनुसार, महाशिवरात्रि की महानिशीथकाल में भगवान शिव का प्राकट्य ज्योतिर्लिंग यानी अग्नि के शिवलिंग के रूप में हुआ था, जिसका न तो आदि था न अंत. इसके अलावा कहा यह भी जाता है कि इसी दिन शिवलिंग विभिन्न 64 जगहों पर प्रकट हुए थे, जिनमें से केवल 12 जगहों के नाम पता हैं, जिन्हें हम ज्योतिर्लिंग के नाम से जानते हैं.

महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रखकर अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हैं और देशभर के तमाम शिवालयों में दिन भर जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहता है. इसके साथ ही भक्त एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप भी इन ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, कोट्स, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस के जरिए शिव भक्तों को बधाई दे सकते हैं.

1- पी के भंग जमा लो रंग,

जिंदगी बीते खुशियों के संग,

लेकर नाम शिव भोले का,

दिल में भर लो महाशिवरात्रि की उमंग.

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023 HD Images: महादेव के इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers को भेजकर दें बधाई

2- शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,

महादेव के द्वार जो भी आता है,

उन्हें मनचाहा फल जरूर मिलता है.

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

3- शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे.

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

4-  ॐ में ही आस्था,

ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही शक्ति,

ॐ में ही मेरी श्वास,

ॐ नमः शिवाय!!

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023 Wishes in Sanskrit: महाशिवरात्रि की संस्कृत में दें बधाई, शेयर करें ये Quotes, WhatsApp Messages और GIF Greetings

5- शिव की लीला अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

शरण चलो शिव की,

होगा सबका बेडा पार,

ॐ नमः शिवाय!

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि महाशिवरात्रि को पूरी रात शिव भक्त जागरण कर अपने आराध्य की भक्ति करते हैं और शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. प्रचलित पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव ने वैराग्य को छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. महाशिवरात्रि को विवाह करके वो वैरागी से गृहस्थ बन गए, इसलिए मंदिरों में भी इस दिन शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और हर कोई शिव की भक्ति में सराबोर हो जाता है.

Share Now

Tags

Festival And Events Happy Mahashivratri Happy Mahashivratri 2023 Lord Shiva Maha Shivratri Maha Shivratri 2023 mahashivratri Mahashivratri 2023 Mahashivratri Greetings Mahashivratri HD Images Mahashivratri Hindi Messages Mahashivratri Hindi Wishes Mahashivratri Images Mahashivratri Messages in Hindi Mahashivratri Messages in Sanskrit Mahashivratri Photos Mahashivratri Quotes Mahashivratri Wallpapers Mahashivratri Wishes in Hindi Mahashivratri Wishes in Sanskrit भगवान शिव महादेव महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि 2023 महाशिवरात्रि इमेजेस महाशिवरात्रि एचडी इमेजेस महाशिवरात्रि की बधाई महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं महाशिवरात्रि कोट्स महाशिवरात्रि ग्रीटिंग्स महाशिवरात्रि फोटोज महाशिवरात्रि वॉलपेपर्स महाशिवरात्रि शायरी महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश महाशिवरात्रि संस्कृत मैसेजेस महाशिवरात्रि संस्कृत विशेज महाशिवरात्रि हिंदी मैसेज महाशिवरात्रि हिंदी विशेज हैप्पी महाशिवरात्रि हैप्पी महाशिवरात्रि 2023

\