Labh Panchami 2021 Images: लाभ पंचमी की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIFs, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

लाभ पंचम यानी लाभ पचंमी के खास अवसर पर देशभर में लोग अपने परिवार और दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. इसके अलावा लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं. आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को लाभ पंचमी के इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

Labh Panchami 2021 Images: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचम (Labh Pancham) यानी लाभ पंचमी (Labh Panchami)  मनाई जाती है. आज लाभ पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है, जो गुजराती नव वर्ष के पहले कार्य दिवस को चिह्नित करता है. लाभ पंचम के दिन व्यवसायी दिवाली की छुट्टी के बाद काम पर लौटते हैं, इसलिए इस दिवस का गुजराती समुदाय में अधिक महत्व बताया जाता है. लाभ पंचम (Labh Pancham) को लाभ पंचमी (Labh Panchami), सौभाग्य पंचमी (Saubhagya Panchami), ज्ञान पंचमी (Gyaan Panchami) और लखनी पंचमी (Laakheni Panchami) के नाम से भी जाना जाता है. खासकर गुजरात में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.

लाभ पंचम यानी लाभ पचंमी के खास अवसर पर देशभर में लोग अपने परिवार और दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. इसके अलावा लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं. आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को लाभ पंचमी के इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- लाभ पंचमी 2021

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

2- लाभ पंचमी 2021

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- लाभ पंचमी 2021

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- लाभ पंचमी 2021

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

5- लाभ पंचमी 2021

लाभ पंचमी 2021 (Photo Credits: File Image)

लाभ पंचमी के दिन कई लोग अपने नए कार्यों की शुरुआत करते हैं, क्योंकि किसी नए काम की शुरुआत के लिए इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन अपनी बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाने के लिए लोग पुस्तकों की पूजा करते हैं. इसके अलावा गरीबों को भोजन, कपड़े और अन्य जरूरी चीजों का दान करना अच्छा माना जाता है. इस दिन को जीवन में सौभाग्य और लाभ लाने वाला माना जाता है. आप सभी के जीवन में लाभ पंचमी सुख-समृद्धि लेकर आए. इसी कामना के साथ आपको लाभ पंचम की ढेरों शुभकामनाएं.

Share Now

\