Kick Day 2021 Wishes: हैप्पी किक डे! इन फनी WhatsApp Stickers, Quotes, Messages, Greetings, HD Images के जरिए सेलिब्रेट करें यह दिन
किक डे को मनाने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप गुस्सें में आकर अपने पार्टनर को जोर से किक करें, बल्कि इसे आप कई तरीकों से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों या पार्टनर को किक डे के फनी मैसेज भेजकर भी इस दिन को मजेदार बना सकते हैं. आप इन फनी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए हैप्पी किक डे विश कर सकते हैं
Kick Day 2021 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दो दिन बाद और एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को किक डे (kick Day) मनाया जाता है. किक डे के दिन आप धोखेबाज या गलत पार्टनर को किक मारकर अपनी जिंदगी से बाहर कर सकते हैं. दरअसल, रिलेशनशिप में आ रही तमाम मुसीबतों से निजात पाने के लिए ही एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन किक डे सेलिब्रेट (Kick Day Celebration) किया जाता है. किक डे का मतलब सिर्फ गलत पार्टनर को किक (Kick) करके अपनी जिंदगी से बाहर निकालना नहीं है, बल्कि इस दिन आप अपनी किसी भी बुरी आदत को किक मारकर उससे छुटकारा पा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आप किक डे को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.
किक डे को मनाने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप गुस्सें में आकर अपने पार्टनर को जोर से किक करें, बल्कि इसे आप कई तरीकों से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों या पार्टनर को किक डे के फनी मैसेज भेजकर भी इस दिन को मजेदार बना सकते हैं. आप इन फनी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए हैप्पी किक डे विश कर सकते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
1- मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है,
सपनों के पर्दे आंखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत न हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
हैप्पी किक डे
2- प्यार में आशिक तबाह होने को तैयार रहते हैं,
लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि...
ये प्यार, इश्क, मोहब्बत के आधे-अधूरे अक्षर,
एक ठोकर खाने के बाद ही समझ आते हैं.
हैप्पी किक डे
3- साथ चलते, सुख-दुख बांटते इस सफर में,
कहीं तुमसे कोई भूल हो जाए मेरे दोस्त,
तो वक्त रहते गलती सुधार लेना वरना,
मेरी एक किक के बाद तो उठने की कोई उम्मीद नहीं.
हैप्पी किक डे
4- जिंदगी के उतार-चढ़ाव,
अपने-पराए का फर्क बता देते हैं,
और हल्की सी ठोकर मंजिल के,
रास्ते को और आसान बना देते हैं.
हैप्पी किक डे
यह भी पढ़ें: Anti-Valentine’s Week 2021: लव फेस्टिवल के बाद अब मनायें एंटी वैलेंटाइन वीक, यहां देखें पूरी लिस्ट
5- अपनी दोस्ती में यह मुमकिन है कि,
किसी दिन आप मुझे अपने पास न देखें,
इसका मतलब यह नहीं कि मैंने आपको छोड़ दिया,
मैं हमेशा आपके पीछे रहूंगा ताकि गलती करने पर,
मैं आपको किक मारकर सबक सीखा सकूं.
हैप्पी किक डे
बहरहाल, एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान प्यार में धोखा खाए या फिर बेवफाई का दर्द झेल रहे लोग अपने कड़वाहट भरे रिश्ते से अलग होने के लिए किक डे मनाते हैं. इस दिन लोग अपने रिलेशनशिप में आ रही तमाम मुसीबतों को किक करते हैं. किक डे का मतलब मारपीट या हिंसा करना बिल्कुल भी नहीं है. इस दिन को शरारत भरे अंदाज में भी अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ मनाया जा सकता है.