Kargil Vijay Diwas 2025 Wishes: कारगिल विजय दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को उस वक्त शुरु हुआ था, जब भारत को पता चला कि पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों और सैनिकों ने कारगिल की ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया. इस युद्ध का समापन करीब 60 दिन बाद भारतीय सेना की जीत के साथ 26 जुलाई 1999 को हुआ था. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

Kargil Vijay Diwas 2025 Wishes in Hindi: भारत के इतिहास में कई युद्ध लड़े गए, जिनमें से एक है कारगिल का युद्ध (Kargil War). भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ यह युद्ध न सिर्फ सैनिक पराक्रम का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, संकल्प और बलिदान की मिसाल भी पेश करता है. इस युद्ध की जीत को कारगिल विजय दिवस के तौर पर हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के जवानों की वीरता की सराहना करने के लिए मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की इस साल 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. यह दिन न सिर्फ सैनिकों की विजय की याद दिलाता है, बल्कि यह उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी अवसर है, जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ा गया कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को उस वक्त शुरु हुआ था, जब भारत को पता चला कि पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों और सैनिकों ने कारगिल की ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया. इस युद्ध का समापन करीब 60 दिन बाद भारतीय सेना की जीत के साथ 26 जुलाई 1999 को हुआ था. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- दिल में समाई थी यही चाहत वतन आजाद हो मेरा,

कहा वीरों ने दुश्मन से चलेगा जोर न तेरा,

याद उनकी न भुलाओ तुम ये दिन मुश्किल से आया है,

जश्न-ए-आजादी मनाओ ये दिन मुश्किल से पाया है.

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं.

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- इस देश का जवान, जो हर भय से निर्भीक है,

वो जवान देश के लिए तुमसे ज्यादा गंभीर है,

जिसकी दहाड़ से दुश्मन भी थर-थरा रहा,

वो जवान मेरा वीरता, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक है

जला अस्थियां बारी-बारी...

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- कारगिल के वीर सैनिकों को हमारा वंदन और नमन

वीर जवानों के बलिदान ने देश को विजयी बनाया...

भारत की वीरगाथा लिखने वाले शहीद भाई

आप हमारा गर्व और हैं शान...

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल विजय दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन बद्र' नाम दिया था, जिसका मकसद कारिगल सेक्टर पर कब्जा कर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बाधित करना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से अलग करना, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. पाकिस्तान की इस घुसपैठ का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरु किया और 2 महीने चले इस युद्ध में 26 जुलाई 1999 को भारत ने सभी कब्जे वाले इलाकों को घुसपैठ से आजाद करा लिया.

भारत-पाकिस्तान के बीच यह युद्ध 16,000 से 18,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था, जहां ऑक्सीजन की कमी, बर्फीली हवाओं और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करते हुए भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया. भारत में यह पहला ऐसा युद्ध था, जिसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पूरी तरह कवर किया, जिससे देश की जनता तक युद्ध की वास्तविकता पहुंची और लोगों में देशभक्ति की भावना और भी मजबूत हुई.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Kargil Vijay Diwas Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Indian Army Kargil kargil vijay diwas Kargil Vijay Diwas 2025 Kargil Vijay Diwas 26th Anniversary Kargil Vijay Diwas GIFs Kargil Vijay Diwas Greetings Kargil Vijay Diwas Hindi Messages Kargil Vijay Diwas Hindi Wishes Kargil Vijay Diwas Images Kargil Vijay Diwas Quotes Kargil Vijay Diwas Wallpapers Kargil War Operation Vijay Pakistan ऑपरेशन विजय कश्मीर कारगिल कारगिल की लड़ाई कारगिल युद्ध कारगिल विजय दिवस कारगिल विजय दिवस 2025 कारगिल विजय दिवस एसएमएस कारगिल विजय दिवस की बधाई कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं कारगिल विजय दिवस कोट्स कारगिल विजय दिवस ग्रीटिंग्स कारगिल विजय दिवस जीआईएफ कारगिल विजय दिवस वॉलपेपर्स कारगिल विजय दिवस शुभकामना संदेश कारगिल विजय दिवस हिंदी मैसेजेस कारगिल विजय दिवस हिंदी विशेज पाकिस्तान भारतीय वायुसेना भारतीय सेना वायुसेना हैप्पी कारगिल विजय दिवस हैप्पी कारगिल विजय दिवस 2025

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\