Kargil Vijay Diwas 2022 Messages: कारगिल विजय दिवस की बधाई! शेयर करें ये WhatsApp Greetings, Facebook Wishes, GIF Images और कोट्स
भारत सरकार ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन विजय शुरु किया था. इस साल ऑपरेशन विजय की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. ऐसे में इस युद्ध में अपना बलिदान देने वाले सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और कोट्स को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Kargil Vijay Diwas 2022 Messages in Hindi: आज यानी 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. कारगिल विजय दिवस को हर साल 26 जुलाई के दिन भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की वीरता की सराहना के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिन्होंने साल 1999 में पाकिस्तानी (Pakistan) घुसपैठियों को खदेड़ दिया था. इसके साथ ही उन सैनिकों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जो इस युद्ध में शहीद हुए थे. दरअसल, 8 मई 1999 को लद्दाख के कारगिल (Kargil) में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच युद्ध शुरु हुआ था, जो करीब 60 दिनों तक चला और इस युद्ध का समापन 26 जुलाई 1999 को हुआ था. बताया जाता है कि भारतीय सेना (Indian Army) को कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बारे में कोई इंटेलीजेंस इनपुट नहीं मिला था, बल्कि उनके पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का पता एक स्थानीय चरवाहे के जरिए चला था. ताशी नामग्याल नाम के चरवाहे ने समय रहते सेना को पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी दी, जिसके बाद यह युद्ध शुरु हो गया.
भारत सरकार ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन विजय शुरु किया था. इस साल ऑपरेशन विजय की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. ऐसे में इस युद्ध में अपना बलिदान देने वाले सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और कोट्स को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
1- जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
सरहद की रक्षा करते हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
2- देशभक्तो के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो?
तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
3- कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना.
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
4- देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी,
बंसी से बंदूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी...
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
5- वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो.
पुकारते हैं ये जमीन-ओ-आसमां शहीद हो.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में 8 मई से 26 जुलाई 1999 के बीच करीब दो महीने तक भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध चला था. इस दौरान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भारतीय सेना के जवानों ने लड़ाई लड़ी थी. कारगिल युद्ध में भारत ने जीत तो हासिल कर ली, लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि पाकिस्तान के 357 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी और 453 आम नागरिक इस युद्ध में मारे गए थे. भारतीय सेना की विजय के बाद इसे कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.