International Family Day 2020 Wishes: सगे-संबंधियों को दें विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Messages, GIF Images, SMS, Quotes और वॉलपेपर्स
इंटरनेशनल फैमिली डे यानी विश्व परिवार दिवस के इस खास अवसर पर अपने परिवार और परिवार के सदस्यों से यह जरूर जताएं कि वो आपने जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं. इसके साथ ही इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों व सगे-संबंधियों शुभकामनाएं दें.
International Day of Families 2020 Wishes In Hindi: हर साल 15 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज (International Day Of Families) यानी अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया जाता है, इसे विश्व परिवार दिवस (World Family Day) भी कहा जाता है. बता दें कि आधुनिकता के इस दौर में परिवार का महत्व और व्यक्ति के जीवन में परिवार की जरूरत के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ही इस दिवस को मनाया जाता है. दरअसल, साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव के साथ घोषित किया गया था कि हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप मनाया जाना चाहिए. यह अवसर परिवारों से संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें प्रभावित करने वाली सामाजिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ावा देने के अवसर को दर्शाता है.
इंटरनेशनल फैमिली डे यानी विश्व परिवार दिवस के इस खास अवसर पर अपने परिवार और परिवार के सदस्यों से यह जरूर जताएं कि वो आपने जीवन में कितनी अहमियत रखते हैं. इसके साथ ही इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों व सगे-संबंधियों शुभकामनाएं दें.
1- मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई परिवार की तरह अनमोल नहीं होता.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
2- जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है,
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए,
वो परिवार ही है जो साथ निभाए.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
3- आओ इस पल को यादगार बना लें,
जो बातें होंगी अभी, फिर करेंगे कहां,
हम भागते रहे धन के लिए हर जगह,
जो सुख परिवार में है, वो मिलेगा कहां.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
4- परिवार में बुजुर्ग पर किसी को,
ना जाने कैसे गुस्सा आता है,
ये तो बुजुर्गों का आशीर्वाद ही है,
जो हमें हर मुसीबत से बचाता है...
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
5- अपने वो नहीं होते जो,
तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो होते है जो,
तकलीफ में साथ खड़े होते हैं.
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि आज के इस आधुनिक समाज में संयुक्त परिवार का विघटन होने लगा है, इसलिए हर व्यक्ति खासकर आज के युवाओं को संयुक्त परिवार की अहमियत बताने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. इसके साथ ही संयुक्त परिवार से जीवन में होने वाली उन्नति और एकल परिवार यानी अकेलेपन के नुकसान के प्रति युवाओं को जागरूक करना भी विश्व परिवार दिवस का मकसद है.